newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2023: पति विराट ने जड़ा IPL में शतक तो अनुष्का ने लुटाया प्यार, स्टोरी शेयर कर कही दिल की बात

IPL 2023: ये पहला मौका नहीं है, जब विराट ने आईपीएल के दौरान शतक जड़ा है। इससे पहले साल 2019 में भी विराट ने तूफानी पारी जड़ी थी। जिसके बाद से विराट के करियर में कई अप्स-डाउन देखने को मिले हैं

नई दिल्ली। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक क्रिकेटर विराट कोहली के ही चर्चे हैं। चर्चे होना भी लाजमी है क्योंकि विराट ने कारनामा ही ऐसा कर दिखाया है कि हर किसी का दिल खुश हो जाए। बीते कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त मैच हुआ और RCB ने  सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के गढ़ में हार का मजा चखा दिया और जीत में सबसे बड़ी भूमिका विराट कोहली की रही। क्रिकेटर ने अपनी शतकीय शानदार पारी से सबका दिल जीत लिया। क्रिकेटर की पत्नी और बी टाउन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इस मौके पर विराट पर जमकर प्यार लुटाया।

अनुष्का ने लुटाया प्यार

अनुष्का ने विराट की तारीफ करते हुए अपने पति के लिए स्टोरी लगाई, जिसमें विराट की कोलार्ज में तस्वीरे लगाई और लिखा-व्हाट ए इनिंग। इसके साथ ही अनुष्का ने एक हार्ट इमोजी भी पोस्ट की है। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में कोहली ने आईपीएल में अपना छठा शतक जड़ा है।

उन्होंने 100 रन की लंबी पारी खेली। इतना ही नहीं विराट ने 63 में 12 चौके भी मारे। विराट के हर शॉट पर फैंस ने जमकर उनका हौसला बढ़ाने का काम किया। इसी पारी के साथ विराट ने नया आयाम भी हासिल कर लिया है। उन्होंने शतकीय पारी खेलने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी कर ली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

2019 में भी जड़ा था शतक

ये पहला मौका नहीं है, जब विराट ने आईपीएल के दौरान शतक जड़ा है। इससे पहले साल 2019 में भी विराट ने तूफानी पारी जड़ी थी। जिसके बाद से विराट के करियर में कई अप्स-डाउन देखने को मिले हैं। विराट ने कप्तानी तक छोड़ दी, जिसके बाद से रोहित शर्मा क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं। बता दें कि ये शानदार मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रखा गया था।