India Vs South Africa 4th t20: “16 साल बाद मुझे अच्छा महसूस हो रहा है”, चौथे मैच में जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक ने कही दिल को छू लेने वाली बात

India Vs South Africa 4th t20: दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर इस मैच में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रसंशकों का दिल जीत लिया। दिनेश कार्तिक ने भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभालते हुए 27 गेंद का सामने करते हुए 55 रनों की अहम और दमदार पारी खेली। इसके बाद दिनेश कार्तिक को इसके लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।

Avatar Written by: June 18, 2022 1:27 pm
dinesh kartik

नई दिल्ली। भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच बीते कल यानी शुक्रवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया। इस मैच में भारत की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अपने दोनों ही डिपार्टमेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य की पीक्षा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 87 रन ही बना सकी। चौथे मैच मे जीत के बाद भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाते हुए नजर आई, लेकिन इसके बाद हार्दक पांड्या और दिनेश कार्तिक की दमदार पारी की बदौलत टीम 179 रन बनाने में कामयाब रही। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर इस मैच में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रसंशकों का दिल जीत लिया। दिनेश कार्तिक ने भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभालते हुए 27 गेंद का सामने करते हुए 55 रनों की अहम और दमदार पारी खेली। इस पारी के लिए दिनेश कार्तिक को इसके लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।

team india

सुरक्षित माहौल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन- दिनेश कार्तिक 

dinesh kartik and hardic pandiya

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद दिनेश कार्तिक ने बात करते हुए कई बाते कहीं हैं। दिनेश कार्तिक ने कहा कि 16 साल बाद मुझे अर्धशतक लगाकर अच्छा लगा। अब हमें सुरक्षित माहौल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि “साल बाद अर्धशतक लगाकर अच्छा लगा। मुझे इस टीम में सुरक्षित महसूस हो रहा है। पिछले मैच में चीज़ें मेरे पक्ष में नहीं गई थी लेकिन मेरा समर्थन किया गया। मैं अब परिस्थितियों को बेहतर तरीक़े से समझ रहा हूँ। इसका श्रेय मेरे कोच को जाता है जिनके साथ मैंने ख़ूब अभ्यास किया है।”

इसके बाद भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका की टीम से 2-2 की बराबरी पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि “सीरीज़ में की बराबरी है और द्विपक्षीय सीरीज़ को अंतिम मैच तक जाते देख अच्छा लग रहा है। मुझे पता है कि भारत ने घर पर साउथ अफ़्रीका को टी20 सीरीज़ में हराया नहीं है। राहुल भाई टीम को बता रहे हैं कि आपको अच्छा प्रदर्शन करना है और सीरीज़ जीतने की बातचीत नहीं होती है। बस सुरक्षित माहौल में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा जा रहा है”।