नई दिल्ली। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पॉवर कपल में शुमार हैं दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता हैं। कई साल दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की। इनकी शादी से क्रिकेट और बॉलीवुड के फैंस काफी खुश हुए थे। अनुष्का अक्सर अपने पति को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में दिखाई देती हैं। वहीं अनुष्का और विराट अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं लेकिन विराट ने अनुष्का से पहली मुलाकात पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि अनुष्का से पहली मुलाकात में वह कितना खबराए हुए थे और बहुत ज्यादा नर्वस थे।
विराट ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की
दरअसल, विराट ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के साथ एक लाइव सेशन किया। इस लाइव सेशन में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट ने अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के बारे में बात किया। इस लाइव के वक्त विराट ने अनुष्का से अपनी पहली मुलाकात का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह बात साल 2013 की हैं जब विराट को जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था। उसी वक्त विराट के मैनेजर उनके पास आए और उन्होंने बताया कि उन्हें अनुष्का शर्मा के साथ शूटिंग करनी हैं यह बात सुनकर विराट काफी ज्यादा नर्वस हो गए थे कि वह ये कैसे करेंगे।
अनुष्का से पहली मुलाकात में बोले खिलाड़ी
विराट ने आगे बताया कि उन्होंने अनुष्का को देखा तो उन्होंने सबसे पहले उनकी हील्स का मजाक बनाया था। खिलाड़ी ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि वह कितनी लंबी हैं तो मैंने उनकी हील्स देखी और उनसे कहा कि तुम्हें पहनने के लिए इससे ऊंचा कुछ नहीं मिला इसको सुनते ही अनुष्का बोली excuse me, इसको सुनते ही विराट की हालत बुरी होने लगी। उसके बाद विराट ने कहा कि मुझे बाद में पता चला कि वह हम लोगों जैसी ही नॉर्मल हैं। विराट ने आगे कहा कि वहीं से हमारी दोस्ती शुरु हुई और हमने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया और साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली।