newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IBA World Women’s Boxing: मुक्केबाज नीतू घनघस और स्वीटी बोरा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को दिलाया दोहरा गोल्ड, देश का गर्व से चौड़ा हुआ सीना

IBA World Women’s Boxing : भारत की स्टार मुक्केबाज स्वीटी बोरा ने भी शनिवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप में ने 81 किग्रा वर्ग के फाइनल में चीन की वांग लीना को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। यह एक ही दिन में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले नीतू घनघस (48 किग्रा) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तानसेटसेग को हराकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था।

नई दिल्ली। आज भारत के लिए दोहरी खुशी का दिन है, बीते साल ओलंपिक में भारत ने अपना जलवा बिखेरा और इस साल भारत की नीतू घंघास और स्वीटी बोरा ने महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीताकर देश का नाम रौशन कर दिया है। नीतू ने फाइनल में मंगोलियाई 48 किलोग्राम वर्ग में मुक्केबाज लुत्सेखान को 5-0 से हराया। इसके साथ ही वह विश्व चैंपियन बनने वाली केवल छठी भारतीय मुक्केबाज (पुरुष या महिला) बनीं। उनके आगे मंगोलियाई मुक्केबाज पानी मांगती नजर आई।

इसके साथ ही भारत की स्टार मुक्केबाज स्वीटी बोरा ने भी शनिवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप में ने 81 किग्रा वर्ग के फाइनल में चीन की वांग लीना को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। यह एक ही दिन में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले नीतू घनघस (48 किग्रा) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तानसेटसेग को हराकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था। अब भारत की झोली में दो गोल्ड मेडल हो चुके हैं। स्वीटी बोरा ने अब भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली 7वीं खिलाड़ी बनकर गर्व से सीना चौड़ा कर दिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले नीतू ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में मंगोलिया की लुत्साइखानी अल्तांसेटसेग को 5-0 से हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता। 22 वर्षीय ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में इसी भार वर्ग में स्वर्ण जीता था। इस जीत से 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू विश्व चैम्पियन खिताब हासिल करने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं। उनकी इस कामयाबी पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है।