
लंदन। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए आईसीसी ने कमेंट्री पैनल का गठन कर दिया है। जिसमें विभिन्न देशों के क्रिकेट के दिग्गजों को शामिल किया गया है। इस पैनल में भारत के रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले और दिनेश कार्तिक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया से रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडेन, एलिसन मिचेल और जस्टिन लैंगर भी मौजूद होंगे। ये सभी पूर्व खिलाडी हैं तथा इन सबको क्रिकेट के इस फॉर्मेट की शानदार जानकारी भी है। दोनों टीमें लंदन के द ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी। पिछली बार भारत WTC फाइनल को जीतने से चूक गया था, लेकिन इस बार देखना होगा कि टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
“Cricket blends perfectly into the fabric of our culture.” ??
Players reflect on the pressure and privilege of representing India in world cricket.#WTC23 | #AUSvINDhttps://t.co/hC7KfoRZOq
— ICC (@ICC) June 7, 2023
लेकिन दर्शकों को इसके साथ ही घर बैठकर मैच का शानदार आनंद मिले इसको लेकर भी तैयारी की गई है। शानदार कवरेज के लिए ICC ने मैदान पर कम से कम 35 कैमरा सेटअप किए हैं। इसके साथ ही बॉल ट्रैकिंग और हॉक-आई जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। अतिरिक्त कैमरा आसमान में उड़ाए जाने वाले ड्रोन कैमरा, बगी कैम, और स्पाइडरकैम के उपयोग से भी कवरेज की जाएगी। इसके अलावा, वर्चुअल 360 डिग्री व्यू भी मिलेगा। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का 100 देशों में प्रसारण किया जाएगा। जिससे क्रिकेट प्रेमियों को ग्लोबली मैच देखने का मौका मिलेगा।
The Captains ?
The Championship Mace ?
The Big Battle ?All In Readiness for the #WTC23#TeamIndia pic.twitter.com/Ep10vb2aj5
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023
हिंदी कमेंट्री के लिए, स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह, सौरव गांगुली, दीपदास गुप्ता, एस श्रीसंत और जतिन सप्रू इस पैनल के हिस्सा होंगे। यहां पर आपको हिंदी में कमेंट्री सुनने का अवसर मिलेगा और समय-समय पर आपको सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री की भी हिंदी में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। यह प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर होगा। जहां आप मैच का आनंद ले सकते हैं।
WTC फाइनल के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
WTC फाइनल के लिए संभावित ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।