newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICC Prize Money For India After It Wins T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारत को आईसीसी ने जबरदस्त प्राइज मनी से नवाजा, जानिए दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य टीमों को कितना पैसा मिला?

ICC Prize Money For India After It Wins T20 World Cup 2024: आईसीसी ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए 93.51 करोड़ रुपए के बराबर यानी 11.25 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी रखी थी। ये प्राइज मनी अभी तक के सभी टी20 वर्ल्ड कप से ज्यादा रखी गई थी। इसका सबसे बड़ा हिस्सा भारत की टीम को मिला है।

दुबई। अमेरिका और कैरिबियन देशों में हुए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने पर भारतीय टीम को जबरदस्त प्राइज मनी मिली है। आईसीसी ने ये प्राइज मनी भारतीय टीम को दी है। टी20 वर्ल्ड कप में उप विजेता रहने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम समेत अन्य टीमों को भी आईसीसी ने प्राइज मनी से नवाजा है।

आईसीसी ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए 93.51 करोड़ रुपए के बराबर यानी 11.25 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी रखी थी। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीतने पर भारत की टीम को 2.45 मिलियन डॉलर यानी करीब 20.36 करोड़ रुपए आईसीसी ने दिए हैं। फाइनल हारने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को 1.28 मिलियन डॉलर यानी 10.64 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली है। सेमीफाइनल से बाहर होने वाली हर टीम को 787500 डॉलर की प्राइज मनी आईसीसी की तरफ से दी गई है। वहीं, सुपर 8 राउंड में बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और अमेरिका को 382500 डॉलर दिए गए हैं।

icc 1

आईसीसी की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में 9 से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 247500 डॉलर की प्राइज मनी मिली है। वहीं, 13 से 20वें स्थान की टीमों को 225000 डॉलर दिए गए हैं। हर टीम को सुपर 8 तक प्रति मैच जीतने पर 31154 डॉलर अलग से मिले हैं। इस तरह देखा जाए, तो भारत की टीम को सबसे ज्यादा प्राइज मनी मिली है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 बार जीत हासिल की है। इस बार टी20 वर्ल्ड की खास बात ये भी रही कि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार आईसीसी के किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में फाइनल तक पहुंची। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल तक पहुंचकर बाहर होती रही। इसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम को चोकर्स के नाम से भी लोग कहते रहे हैं।