newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आईसीसी ने किया ट्वीट, सुपर ओवर की जगह अब इस खेल से होगा फैसला

न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मैच मंगलवार को खेला गया। भारतीय को इस मैच में 5 विकेट से हार मिली।

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मैच मंगलवार को खेला गया। भारतीय को इस मैच में 5 विकेट से हार मिली। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक बनाया लेकिन इसके बाद भी जीत नहीं मिली। न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज के पहले और दूसरे मैच को भी अपने नाम किया था।

ICC

इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को ट्वीट करते हुए मजाकिया लहजे में कहा है कि मैच का परिणाम सुपर ओवर की जगह “रॉक, पेपर, सिजर” खेल के निकाला जा सकता है। दरअसल न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी निशाम ने मंगलवार को भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें दोनों अपने मुट्ठी बांधे हुए हैं। इसका कैप्शन नीशाम ने ‘रॉक, पेपर, सिजर’ दिया था।


आईसीसी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसे रीट्विट किया गया है और लिखा, “शायद हम सुपर ओवर की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।” बता दें, ‘रॉक, पेपर, सिजर’ एक खेल है जो दो लोगों के बीच खेला जाता है जिसमें तीन मुद्राओं का प्रयोग होता है। पहली मुद्रा रॉक यानि मुट्ठी, पेपर यानी सिर्फ हाथ और सिजर यानि दो उंगलिया बाहर निकली हुईं होती हैं।

गेंदबाजी की वजह से हारे

भारतीय टीम को सीरीज के तीसरे मैच में खराब गेंदबाजी की वजह से हार मिली। पहले बल्लेबाज करते हुए टीम ने 296 रन बनाए थे। 17 गेंद बाकि रहते कीवी टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज के पहले मैच में 347 रन बनाने के बाद भी भारत को 4 विकेट से हार मिली थी।

india new zealand

सीरीज में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला। इसके साथ ही टीम की फील्डिंग भी काफी खराब रही। कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के बाद खराब फील्डिंग को टीम की हार की बड़ी वजह माना। इससे पहले 5 मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने 5-0 से अपने नाम किया था।