IPL 2023 Final Weather Forecast: रिजर्व डे पर भी अगर होती रही बारिश तो कैसे चुना जाएगा विनर, जानिए क्या कहते हैं नियम?

IPL Final: चेन्नई और गुजरात के बीच होने वाले इस फाइनल मैच को भारी बारिश के कारण रविवार को रद्द कर दिया गया था। बारिश इतनी ज्यादा हो रही थी कि दोनों टीमों के बीच टॉस तक नहीं हो पाया। हालांकि, सोमवार यानि की आज के दिन भी मौसम विभाग की और से बारिश होने की संभावना जताई गयी है।

Avatar Written by: May 29, 2023 10:03 am

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के फाइनल को अब रविवार की जगह सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं। चेन्नई और गुजरात के बीच होने वाले इस फाइनल मैच को भारी बारिश के कारण रविवार को रद्द कर दिया गया था। बारिश इतनी ज्यादा हो रही थी कि दोनों टीमों के बीच टॉस तक नहीं हो पाया। हालांकि, सोमवार यानि की आज के दिन भी मौसम विभाग की और से बारिश होने की संभावना जताई गयी है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल के चैंपियन का फैसला कैसे लिया जाएगा ? तो चलिए हम आपको इसके बारे में और भी विस्तृत तरीके से बताते हैं।

कितने बजे के बाद कटेंगे ओवर?

यदि आज भी कल की ही तरह बारिश होती रही और फिर भी जैसे-तैसे मैच अगर रात के 9.35 तक भी शुरू किया जाता है तो मैच के ओवरों में कोई कटौती नहीं की जाएगी। मतलब मैच पूरे 20 ओवर तक खेला जाएगा लेकिन अगर मुकाबला इस तय समय के बाद शुरू होता है तो ओवर में कटौती की जाएगी।

क्या होगा मैच का कट ऑफ टाइम ?

रात के 9.35 के बाद अगर मैच शुरू होता है तो ओवर कटने शुरू हो जाएंगे। खेल शुरू होने में जितनी देरी होगी, ओवर उतने ही कम होते जाएंगे। मैच शुरू होने का आखिरी समय रात 12.06 निर्धारित किया गया है। इससे ज्यादा देरी होने पर फाइनल सिर्फ 5-5 ओवर का होगा।

5-5 ओवर भी नहीं हो पाया तो?

बारिश की वजह से मुकाबले में होने वाली देरी की स्थिति में टूर्नामेंट के फ़ाइनल का फैसला सुपर ओवर से लिया जा सकता है। इस नियम के मुताबिक अगर रिजर्व डे पर दिए गए एक्स्ट्रा टाइम के अंत तक 20 ओवर के मैच के शेड्यूल को पूरा करना संभव नहीं हो पाता है तब ऐसे मे विनर का फैसला सुपर ओवर करवा कर लिया जा सकता है।

अगर सुपर ओवर भी नहीं हुआ?

बारिश की वजह से अगर सुपर ओवर भी नहीं खेला जा सका तो गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन जाएगी। क्योंकि, नियम के अनुसार अगर किसी भी वजह से मैच खेलना संभव नहीं हो पाता है तो ऐसी परिस्थिति में 70 मैचों के टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाली टीम ही आईपीएल 2023 की चमचमाती ट्रॉफी की हकदार होगी। इस हिसाब से 14 मैच में 10 जीत के साथ हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी। वहीं धोनी की चेन्नई के 17 पॉइंट ही थे।