
नई दिल्ली। एशिया कप के आयोजन को अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का अपनी टीम को एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने की चाहत अपने चरम पर है। एशिया कप के लिए सभी पड़ोसी देशों की टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। अगर बात करें भारतीय टीम की तो 22 अगस्त को भारतीय टीम का जिम्बाब्वे के साथ अंतिम मैच होना है। इसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप के लिए तैयार होगी। एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है और इस साल का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होना है। इसके बाद दूसरे दिन एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है। इस दिन भारत अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के मैदान में जोरआजमाइश करेगा। एशिया कप भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा व रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली भी वापसी करते हुए दिखाई देंगे। इसी कड़ी में आज हम आपको इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजो का एशिया कप में आज तक के प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।
एशिया कप में रोहित का प्रदर्शन
वर्तमान में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक एशिया कप में कुल 26 बार अपने देश के लिए बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुके हैं। इस दौरान रोहित 90.01 के स्ट्राइक रेट के साथ 833 रन बनाए हैं। इसके अलावा अगर उनके औसत की तो वो 42.02 का रहा है। एशिया कप मे बल्लेबाजी करने के दौरान हिटमैन ने एक शतक और सात अर्धशतक लगाए।
एशिया कप में विराट का प्रदर्शन
एशिया कप में अगर विराट और रोहित के प्रदर्शन को एक साथ मिलाकर देखें तो यहां पर रन मशीन, हिटमैन पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली ने आज तक एशिया कप में 14 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 766 रन निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने ये रन 99.60 के स्ट्राइक रेट से और 63.83 की औसत से बनाए हैं। यहां पर विराट ने तीम शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।