
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 24 जुलाई को क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है। इससे पहले वाले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को मात दी थी। ऐसे में पहले ही टीम इंडिया कैरेबियियों से 1-0 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। अगर बात करें दूसरे मैच की तो इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय कप्तान शिखर धवन गेंदबाजी के लिहाज से टीम में कुछ फेरबदल कर सकते हैं। ठीक ऐसा ही हुआ। इस मैच के लिए टीम में बदलाव किया गया। पहले मुकाबले में गेंदबाजी से कुछ खास कमाल ना कर पाने वाले गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को दूसरे मैच के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह एक नए गेंदबाज को टीम में डेब्यू करने का मौका मिला है।
आवेश खान ने किया वनडे में डेब्यू
भारतीय कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज के साथ दूसरे मैच के लिए युवा गेंदबाज आवेश खान को मौका दिया है। इसके साथ ही आवेश खान के करियर का ये पहला वनडे मैच होगा। आवेश खान पिछले कुछ सालों से आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे। तो इस लिहाज से आज इस युवा गेंदबाज पर सबकी नजर रहने वाली है।
All smiles in the huddle as @Avesh_6 receives his ODI cap from Captain @SDhawan25 ????
Go well, Avesh!#WIvIND pic.twitter.com/fFUeyQ3pYS
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
7 बार लगातार हार चुकी है मेजबान वेस्टइंडीज
मेजबान वेस्टइंडीज की टीम लगातार खराब प्रदर्शन से गुजर रही है। इससे पहले बंग्लादेश के साथ वो अपने ही घर पर सीरीज हारी है। ऐसे में कैरेबियाई खिलाड़ियों का मनोबल गिरा हुआ है और ये भारतीय युवा टीम के लिए सकारात्मक पहलू है। पहले वनजे में वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते मेजबान वेस्टइंडीज टीम की लगातार 7वीं हार हो गई थी। अब आज के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी लगातार हो रही शिकस्त पर ब्रेक लगाने के मूड से मैदान पर उतरी है तो वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान उतरी है।