newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS 2nd T20 Pitch Report: तिरुवनंतपुरम की इस पिच पर आमने-सामने होगी इंडिया-ऑस्ट्रेलिया, किसे मिलेगी मदद? गेंदबाज या बल्लेबाज, जानिए यहां..

IND vs AUS 2nd T20 Pitch Report: अगर बात टी-20 के पहले मुकाबले की करें, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला करके विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी का सहारा लेकर टीम इंडिया को 209 रन का लक्ष्य दिया।

नई दिल्ली। विश्व कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आक्रमकता कंगारुओं के खिलाफ किस कदर अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इसकी बानगी हमें बीते गुरुवार को विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में बखूबी देखने को मिली। जहां सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से रनों की बरसात करके मैदान में रनों की दरिया बहा दी जिसमें कंगारुओं को सराबोर होने के लिए मजबूर होना पड़ा। उधर, विश्व कप में मौके से महरूम ईशान किशन के पास भी अपना जौहर दिखाने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता था, लिहाजा उन्होंने भी मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को जमकर धोकर टीम इंडिया की झोली में 58 रनों का योगदान देकर अपना अर्धशतक भी मुकम्मल किया।

इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी कमाल दिखाया जिसकी अभी चौतरफा चर्चा है। लेकिन, टी-20 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने मुजाहिरे से कई गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं, जिसे लेकर खेल जगत में चर्चाओं का बाजार गुलजार है, जिसमें से सबसे अहम सवाल सूर्यकुमार यादव को लेकर खड़े हो रहे हैं कि क्या वो सिर्फ और सिर्फ टी-20 में ही अपना माद्दा दिखा पाते हैं। क्या टीम इंडिया उन पर वनडे जैसे पारूपों में विश्वास नहीं रख सकती है। इन सवालों का उठना लाजिमी है, लेकिन आपको बता दें कि अभी तक जवाब किसी के पास नहीं है। सभी खुद को यह कहकर संतुष्ट कर रहे हैं कि क्रिकेट का खेल संभावनाओं के आधार पर खेला जाना वाला खेल है, लिहाजा यहां कब क्या हो जाए, कह पाना आमतौर पर मुश्किल रहता है।

उधर, टी-20 के पहले मैच में टीम इंडिया को मिली जीत के बाद अब अगला मुकाबला आगामी 26 नवंबर को तिरुवंतनरुपम के ही ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। लाजिमी है कि इस मुकाबले में जहां टीम इंडिया अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरा जाए। ऐसे में अब अगला मुकाबला कैसा रहता है। प्रशंसकों को इसका इंतजार रहेगा।

वहीं, अगर बात टी-20 के पहले मुकाबले की करें, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करके विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी का सहारा लेकर टीम इंडिया को 209 रन का लक्ष्य दिया। जिसे सूर्यकुमार यादव ने अपनी तूफानी से अपनी टीम को लक्ष्य के बेहद करीब ले गए, जिसमें ईशान किशन ने भी 58 रनों की पारी खेलकर अहम योगदान दिया। वहीं, रही सही कसर रिंकू सिंह ने पूरी कर दी। इस तरह टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत का पताका फहराया।

इसके अलावा बात अगर ग्रीनफील्ड स्टेडियम की करें, तो इसके बारे में बताया जा जाता है कि यह गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए भी अनुकूल है। यह पिच दोनों ही पक्षों को मदद देती है। इस पिच की खास बात यह है कि यहां इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं या गेंदबाजी।

वहीं, अगर मौसम की बात करें, तो रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा मौसम की संभावना 20 फीसद है। बहरहाल, अब इस मैच को कौन सी टीम अपने नाम करने में सफल हो पाती है। इस पर फिलहाल सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।