
नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी 20 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने 2-1 से सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए 3 तीसरे टी 20 मुकाबले में भारत को आखिरी गेंद में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। भारत ने 81 रन पर 3 विकेट गवां थे। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद शतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत का स्कोर 222 रन तक पहुंच सका। भारत के सभी फैंस को लगा कि भारत ये मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। लेकिन 19वें ओवर में ईशान किशन ने एक ऐसी गलती कर डाली। जिसकी वजह से भारत ये मैच हार गया और सीरीज जीतने का सुनहरा मौका भी खो दिया।
भारत के 222 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को आखिरी के 2 ओवर में 43 रन चाहिए था। क्रीज़ पर ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड भले ही थे मगर मैच में टीम इंडिया का पलड़ा मजबूत था। 19वां ओवर अक्षर पटेल डालने आए और मैथ्यू वेड ने शुरुआती तीन गेंदों में 10 रन मार दिए थे और चौथी गेंद अक्षर पटेल ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी और मैथ्यू वेड ने बॉल को मारने की कोशिश तो कि पर बॉल बल्ले पर लगी नहीं। विकेट के पीछे खड़े ईशान किशन ने बॉल पकड़कर स्टंप करके जोरदार अपील की। मैदान में मौजूद अंपायर थर्ड अंपायर के पास गए। जिसके बाद रिप्ले में देखने को मिला कि किशन ने बॉल को स्टंप के ठीक सामने पकड़कर स्टंप किया था जिसके बाद अंपायर ने सीधा इसे नो बॉल करार दिया। इसके बाद वेड ने फ्री हिट का फायदा उठाते हुए छक्का जड़ दिया। दूसरे छोर पर मौजूद मैक्सवेल ने एक करिश्माई पारी खेलते हुए शतक जड़कर अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी।
Looks like Ishan Kishan is playing for Australia.#INDvsAUS pic.twitter.com/xm41rIGPpV
— 𝐒 𝐰 𝐚 𝐫 𝐚 ⎋ (@SwaraMSDian) November 28, 2023
क्या है एमसीसी के नियम
एमसीसी के नियम 27.3.1 के अनुसार विकेटकीपर पूरी तरह से विकेट के पीछे खड़ा रहेगा जब तक कि गेंद बल्ले और विकेट को पार ना कर ले। इसके अलावा एमसीसी के नियम 27.3.2 के अनुसार अगर विकेटकीपर नियम 27.3.1 का उलंघन करता है तो अंपायर उस बॉल को नो बॉल दे सकता है और यही नियम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया। दरअसल जब कल ईशान ने वेड को स्टंप किया तो बॉल को उन्होंने आगे से पकड़ा था जो कि नियम का उलंघन था और अंपायर ने उस बॉल को नो गेंद दे दिया था। ईशान किशन की इस नौसिखिए गलती पर भारत की हार के बाद फैंस का गुस्सा फूटा और भारत की हार जिम्मेदार लोगों ने ईशान किशन को बता डाला।
Itne main to Dhoni 3 baar stump kar deta #MSDhoni #INDvsAUS #IshanKishan pic.twitter.com/Faet0ofhZN
— INDIयन Critics 🚩 (@indi_critics) November 28, 2023