newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS Women’s T20 WC: चश्मा लगाकर भी नहीं छुपा पाई कप्तान हरमनप्रीत अपने आंसू, अंजुम चोपड़ा को गले लगाकर रोई, वीडियो वायरल

IND vs AUS Women’s T20 WC: वीडियो में एंकर अंजुम चोपड़ा से पूछती है कि आपकी हरमनप्रीत सिंह से क्या बात हुई। हम दोनों के इमोशनल मूमेंट था। क्योंकि बहुत बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची है और बहुत बार हारे है।

नई दिल्ली। विमेंस टी20 विश्व कप की फाइनल की रेस से टीम इंडिया बाहर हो गई है। गुरुवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच रन से मात दे दी। टीम इंडिया को मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर के आंखों से आंसू निकल गए। दरअसल टीम इंडिया की पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा सेमीफाइनल मैच खत्म होने के बाद हरमनप्रीत सिंह से मिलनी पहुंची। इसी दौरान अंजुम चोपड़ा को गले लगाकर कप्तान हरमनप्रीत के आंखों से आसू निकल पड़े। इसका वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इसके बाद भी जब कप्तान प्रजेंटेशन के लिए पहुंचीं तो अपने आंसू को छिपाने के लिए आंखों पर चश्मा लगा लिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

वीडियो में एंकर अंजुम चोपड़ा से पूछती है कि आपकी हरमनप्रीत सिंह से क्या बात हुई। हम दोनों के इमोशनल मूमेंट था। क्योंकि बहुत बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची है और बहुत बार हारे है। हरमनप्रीत कौर की तारीफ करते हुए अंजुम कहती है कि वो शायद सेमीफाइनल नहीं खेलती। वो एकदम पीछे लेने वाले खिलाड़ियों में से नहीं है। आगे वो कहती है कि मैं समझ रही हूं कि हरमनप्रीत कौर के दिल और दिमाग में क्या चल होगा।

सोशल मीडिया यूजर्स भी कप्तान हरमनप्रीत सिंह के इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो गए। साथ ही यूजर्स कप्तान का हौसला भी बढ रहे है। बता दें कि पहले सेमीफाइनल में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई। भारत ये मैच सिर्फ 5 रन से हार गई।