नई दिल्ली। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। बारिश से बाधित पहले तीन दिनों के बाद, टीम इंडिया ने अगले दो दिन में बांग्लादेश को हरा कर शानदार जीत दर्ज की। खास बात यह है कि बांग्लादेश ने एक महीने पहले ही पाकिस्तान को उसकी धरती पर 2-0 से हराकर सीरीज जीती थी। इस जीत के साथ भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने की राह पहले से थोड़ी आसान हो गई है।
पांचवें दिन का खेल
मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश ने 26/2 से अपनी पारी की शुरुआत की। कप्तान नजमुल शांतो और शादमान इस्लाम ने 55 रनों की साझेदारी कर कुछ हद तक टीम को संभालने की कोशिश की। एक समय बांग्लादेश का स्कोर 91/3 था, लेकिन अगले 55 रन के भीतर पूरी टीम ढह गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के बचे हुए 7 विकेट जल्दी गिरा दिए और बांग्लादेश की पारी को 146 रनों पर समेट दिया। भारत को चौथी पारी में जीत के लिए सिर्फ 95 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए, लेकिन यशस्वी जायसवाल की 51 रनों की अर्धशतकीय पारी और विराट कोहली के नाबाद 29 रनों की मदद से टीम इंडिया ने 7 विकेट से यह मैच जीत लिया।
– Just 35 overs on Day 1.
– Day 2 & Day 3 abandoned.
– A result with 45 overs left.
– Fastest team 50, 100, 150, 200 & 250.
– Highest run rate in a Test Innings.INDIA WIN THE HISTORIC KANPUR TEST AND CONTINUES TO DOMINATE TEST CRICKET…!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/IT2g4zkCPI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2024
बांग्लादेश के दावे हुए गलत साबित किया
चौथे दिन के खेल के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी मेहदी हसन ने कहा था कि उनकी टीम इस मैच को जीत सकती है। उनका कहना था कि बांग्लादेश पहले भी ऐसी जटिल परिस्थितियों से निकल चुका है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके सारे दावे गलत साबित कर दिए। बांग्लादेश की टीम पांचवें दिन दो सत्र भी क्रीज पर नहीं टिक पाई।
THE WINNING MOMENT. 🇮🇳
– India won the Test in just 173 overs in Kanpur even after losing 235 overs. 🤯pic.twitter.com/Bw1psAu61u
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2024
WTC फाइनल की ओर भारत की नजरें
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल अगले साल खेला जाना है, और उससे पहले भारत को अभी 8 टेस्ट मैच और खेलने हैं। यदि भारत-बांग्लादेश के बीच यह टेस्ट मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता, तो भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लग सकता था। अब इस जीत के बाद भारत का पॉइंट्स प्रतिशत 74.24 हो गया है, और टीम WTC टेबल में शीर्ष स्थान पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 62.50 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। हालांकि, भारत ने अब तक WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं की है। श्रीलंका की टीम 55.56 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है और वह बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। यदि श्रीलंका आगामी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीत जाती है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।