नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए हैं। भारत ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बता दें कि रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने भारत के पारी की शुरुआत की थी। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंडियन टीम को शुरुआती 3 झटके दे दिए थे और एक समय लगा की भारत की पारी बिखर ना जाए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भारत की पारी को संभाला।
DO NOT MISS
🎥 That Moment when captain @ImRo45 brought up a fine 💯 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MtK2wm89CQ
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
रोहित शर्मा ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और 131 रन बनाकर मार्कवुड का शिकार बन गए। रोहित के आउट होने के बाद सरफराज खान मैदान में आते हैं और रवींद्र जडेजा जो पहले से लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे होते हैं उनके साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी करते हैं। आपको बता दें सरफराज खान ने आज ही डेब्यू किया है और जिस तरह से इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की उसने सभी का दिल जीत लिया। इंग्लैंड के नजिरए से मैच देखे तो उन्होंने गेंदबाजी से शुरुआत तो अच्छी की लेकिन दिन का खेल खत्म होते-होते भारत के बल्लेबाजों ने महफ़िल लूट ली।
A brisk 5⃣0⃣-run stand! 👌 👌@imjadeja 🤝 Sarfaraz Khan
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F2KU2Ehv6m
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
सरफराज खान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे
डोमेस्टिक क्रिकेट में बल्ले से आग लगाने वाले सरफराज खान को आज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। पहले मैच में ही सरफराज ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद जडेजा और सरफराज ने भारत की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। लेकिन रवींद्र जडेजा की गलत कॉल ने सरफराज खान को रन आउट करा दिया।
A journey that is all heart 🫶🥹
Hear from a proud father on a very memorable day for Sarfaraz Khan 🤗 – By @ameyatilak#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Imk7OTuSVM
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
क्या हो सकती है भारतीय टीम की स्ट्रेटेजी
भारतीय टीम अब यहां से कम से कम 450 से 500 रन बनाने को देख रही होगी। भारत के पास अभी भी ठीक ठाक बल्लेबाजी बची हुई है। इंग्लैंड के गेंदबाज जल्द से जल्द भारत की पारी को खत्म करने को देख रहे होंगे। तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन निर्णायक साबित हो सकता है।
Centuries from Jadeja (110*) and Rohit Sharma (131) guide #TeamIndia to 326/5 at Stumps on Day 1 of the 3rd Test.
Scorecard – https://t.co/eYpzVPnUf8 #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KVSDlNKmQG
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024