
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज के 2 मैच हो चुके है. इंग्लैंड की टीम ने पहला मैच शानदार तरीके से जीता था उसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 106 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के खेमे से खबर आ रही है कि दूसरे टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम अबू धाबी के लिए रवाना हो गई है. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच अब तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से शुरू होगा यानी कि अब 10 दिन का ब्रेक है. इसलिए इंग्लैंड की टीम छुट्टी मनाने आबू धाबी जाएगी जहाँ पर वह रेस्ट और रिकवरी करेगी। तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में हलचल बढ़ गई है क्योंकि अभी तक BCCI ने सिर्फ 2 टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया था. तीसरे टेस्ट मैच से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. KL राहुल, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी पर अभी सवाल है. खबरों के अनुसार राहुल तीसरे टेस्ट मैच से खेलते हुए दिखेंगे लेकिन विराट कोहली के टीम में वापसी करने पर अभी तक कोई खबर नहीं है.
तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है
भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती 2 टेस्ट मैच में लाजवाब गेंदबाजी की है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बुमराह को वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या यह बुमराह को आराम देने का सही समय है ? . इंग्लैंड की टीम ने अभी शानदार खेल खेला है और सीरीज अभी 1-1 से बराबर हो रखी है। ऐसे में बुमराह के ना होने से भारतीय गेंदबाजी कमजोर हो सकती है.
There’s a possibility that Jasprit Bumrah might be given a rest for the third Test match against England, as reported by Cricbuzz. pic.twitter.com/cXUbDMdntN
— CricketGully (@thecricketgully) February 5, 2024
केएल राहुल की वापसी से टीम से किसका होगा पत्ता कट?
खबरों के अनुसार तीसरे टेस्ट मैच में चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल वापसी करेंगे ऐसे में सवाल उठता है कि राहुल की वापसी के बाद रजत पाटीदार या श्रेयस अय्यर कौन होगा टीम से बाहर। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर करके उनको डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए भेज देना चाहिए। रजत पाटीदार ने डेब्यू मैच में अच्छा टेम्परामेंट दिखाया है. इस खिलाड़ी को और मौके देने के पक्ष में क्रिकेट दिग्गज दिख रहे हैं अब देखना होगा कि भारतीय मैनेजमेंट रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर में किसको बाहर करती है.
🏏 Exciting news for India squad! Virat Kohli may return for 3rd Test in Rajkot. KL Rahul, Ravindra Jadeja’s fate uncertain. Speculation rises with AB de Villiers’ hint. 🇮🇳 #ViratKohli #Cricket #TestSeries 🏆 pic.twitter.com/FUI6RKQCcd
— Cricket Fanatics India (@cricketindia66) February 6, 2024
3 टेस्ट मैच के लिए टीम ऐलान
भारतीय टीम का बचे हुए 3 मैच के लिए जल्द ऐलान होगा। भारतीय चयनकर्ता जल्द ही विराट कोहली से बात करेंगे उसके बाद 1 से 2 दिन में भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा।