नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फ़रवरी से गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा। 5 मैच की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर पर चल रही है। दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद इंग्लैंड की टीम रेस्ट और रिकवरी के लिए अबू धाबी जा रखी है। भारतीय चयनकर्ताओं ने आज सुबह बचे हुए 3 टेस्ट मैचोंं के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली निजी कारणो की वजह से पूरी सीरीज में नहीं दिखेंगे। केएल राहुल और रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल तो किया गया है लेकिन अभी भी उनके फिटनेस पर सवाल है। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia‘s Squad for final three Tests against England announced.
Details 🔽 #INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/JPXnyD4WBK
— BCCI (@BCCI) February 10, 2024
अब सवाल ये है कि क्या सरफराज खान को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है ?। ओपनिंग की जिम्मेदारी तो रोहित और जायसवाल के कंधो पर ही होगी लेकिन मिडिल आर्डर में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। केएल राहुल अगर पूरी तरह फिट होते है तो वो श्रेयस अय्यर के स्थान पर खेलेंगे। जडेजा अगर फिट होते हैं तो वो कुलदीप यादव की जगह पर खेल सकते हैं और तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के साथ सिराज निभाते हुए तीसरे टेस्ट में दिखेंगे। अगर तीसरे टेस्ट मैच से पहले केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं होते तो उनके स्थान पर सरफराज खान को मौका मिल सकता है अन्यथा तीसरे टेस्ट में भी सरफराज खान बेंच पर बैठे हुए नजर आएँगे।
Finally Sarfaraz Khan gets an India maiden call up..
After scoring tons of runs in the domestic cricket.He is included in the India test setup.Well deserve…!!!!#INDvENG #Gill #Rohit #BCCI #Dravid #AUSvsWI #CricketTwitter pic.twitter.com/EROAqPHdXX
— Muhammad Rashid (@Rashidbukhari72) February 2, 2024
भारतीय टीम की बल्लेबाजी कमजोर ?
विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत की बल्लेबाजी में अनुभव की कमी तो नजर आ रही है। इसलिए बाकी बल्लेबाजों को इस सीरीज को जीतने के लिए एक्स्ट्रा मेहनत करनी होगी क्योंकि इंग्लैंड की टीम काफी स्ट्रांग नजर आ रही है। इंग्लैंड की टीम ने शुरुआती 2 मैच में शानदार खेल खेला है ऐसे में भारतीय टीम के ऊपर प्रेशर ज्यादा होगा।
Virat Kohli won’t be participating in the Test series against England due to personal reasons.
– Come back stronger, King …!!! 👑 pic.twitter.com/3BISk6e1fv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 10, 2024
तीसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह