
नई दिल्ली। एशियन गेम्स में भारत का डंका लगातार बज रहा है। पहले क्रिकेट और अब खबर है कि कबड्डी में भारत ने अपनी झोली में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ ही भारत ने अब तक 28 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। वहीं, अब अन्य खेलों में भी भारत कई गोल्ड जीत सकता है।
मैच के बीच हुआ विवाद
वहीं, कबड्डी मैच के दौरान भारत-ईरान के बीच पॉइंट को लेकर विवाद भी हुआ था। जिसकी वजह से खेल करीब आधे घंटे तक रूका रहा। वहीं भारत ने दावा किया है कि कप्तान पवन सेहरावात रेड के दौरान बिना खिलाड़ी ईरानी डिफेंडर को टच किए लॉबी में गए हैं। इस बीच ईरान के खिलाड़ी भी उनके साथ लॉबी में गए। भारत 4 पॉइट का दावा कर रहा है। जिसकी वजह से खेल रोक दिया गया था।
𝐖𝐇𝐀𝐓 𝐀 𝐌𝐀𝐓𝐂𝐇!!
A dramatic match between India and the defending champions, Iran, ends on our favour.
Our warriors gave a major fightback to end their campaign with the coveted GOLD🥇🌟 making it a double in Kabaddi🤩
It was a spectacular display of strength and… pic.twitter.com/ooLVZRBvb1
— SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023
इस बीच रेफरी ने मामले को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी पक्ष उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुआ। इस जब ईरान ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया, तो भारतीय खिलाड़ी विरोध में बैठ गए। इस बीच जब फैसला पलट दिया तो भारतीय खिलाड़ी विरोध में बैठ गए जिसके बाद मैच को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया था। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको हम उस रूल के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से भारत और ईरान के बीच विवाद उभरकर सामने आया।
The rule is crystal clear that if raider goes to lobby without touching the defender in his raid then raider is out and also if defenders goes to lobby followed to raider then whoever defenders entered into the lobby then they are out. As simple as that. #AsianGames23 #Kabaddi pic.twitter.com/8fF8VNdLe8
— SACHIN ROKADE 👉🏻 सचिन रोकडे (@sachinrspeaks) October 7, 2023
दरअसस, नियम बिल्कुल स्पष्ट है कि यदि रेडर अपनी रेड में डिफेंडर को छुए बिना लॉबी में जाता है तो रेडर बाहर हो जाता है और यदि डिफेंडर रेडर के पीछे लॉबी में जाता है तो जो भी डिफेंडर लॉबी में प्रवेश करता है, वह बाहर हो जाता है।
The rule is crystal clear that if raider goes to lobby without touching the defender in his raid then raider is out and also if defenders goes to lobby followed to raider then whoever defenders entered into the lobby then they are out. As simple as that. #AsianGames23 #Kabaddi pic.twitter.com/8fF8VNdLe8
— SACHIN ROKADE 👉🏻 सचिन रोकडे (@sachinrspeaks) October 7, 2023
Kabaddi Final suspended for now with just over 1 minute to go #Kabaddi #AsianGames23 #AsianGames2023medals #IssBaar100Paar #cheerforindia pic.twitter.com/pJ2fu1Z3gc
— Nishant Rana (@nishantranaCRM) October 7, 2023