newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Commonwealth Games 2022 day 1 Schedule: कॉमनवेल्थ में आज भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए पहले दिन कितने खेलों में उतरेंगे भारतीय धुरंधर

Commonwealth Games 2022 day 1 Schedule: एक दिन पहले गुरुवार को ओपनिंग सेरेमनी के साथ इसका आगाज हुआ और आज खिलाड़ियों का मैदान में दमखम देखने को मिलेगा। बर्मिंघम में हो रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले भारतीय खिलाड़ियों को 10 खेलों में उतरना है। आज ही के बैडमिंटन खेल में भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना सामना भी होगा।

नई दिल्ली। आज यानी 29 जुलाई इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला दिन है। एक दिन पहले गुरुवार को ओपनिंग सेरेमनी के साथ इसका आगाज हुआ और आज खिलाड़ियों का मैदान में दमखम देखने को मिलेगा। बर्मिंघम में हो रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले भारतीय खिलाड़ियों को 10 खेलों में उतरना है। आज ही के बैडमिंटन खेल में भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना सामना भी होगा।

Commonwealth Games day 1 Schedule.

बता दें कि दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पीवी सिंधु लगातार दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की ध्वजवाहक रहीं हैं। पीवी सिंधु के बाद दूसरे ध्वजवाहक मनप्रीत सिंह रहे जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। कॉमनवेल्थ में भी सिंधु गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी है।

कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन ये है भारत का शेड्यूल

क्रिकेट- इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया- ग्रुप A मैच, एजबेस्टन (3:30 बजे, शाम)

तैराकी- कुशाग्र रावत- 400 मीटर फ्री स्टाइल हीट (3:00 बजे, दोपहर)

आशीष कुमार सिंह- 100 मीटर बैकस्ट्रोक एस9 हीट (3:00 बजे, दोपहर)

साजन प्रकाश – 50 मीटर बटरफ्लाई हीट (3:00 बजे, दोपहर)

श्रीहरि नटराज – 100 मी बैकस्ट्रोक एच (3:00 बजे, दोपहर)

कुशाग्र रावत – (अगर क्वालीफाई कर लिया) – 400 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल (11:30 बजे, रात)

आशीष कुमार सिंह – (अगर क्वालीफाई कर लिया) – 100 मीटर बैकस्ट्रोक एस9 फाइनल (11:30 बजे, रात)

साजन प्रकाश – (अगर क्वालीफाई कर लिया) – 50 मीटर बटरफ्लाई सेमी (11:30 बजे, रात)

श्रीहरि नटराज – (अगर क्वालीफाई कर लिया) – 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमी (11:30 बजे, रात)

बॉक्सिंग

शिव थापा- पुरुष 63.5 किग्रा, राउंड 32 (शाम 4:30 बजे)

सुमित कुंडु-  पुरुष 75 किग्रा, राउंड 32 (शाम 4:30 बजे)

रोहित टोकस-  पुरुष 67 किग्रा, राउंड 32 (रात 11:00 बजे)

आशीष चौधरी- पुरुष 80 किग्रा, राउंड 32 (रात 11:00 बजे)

जिम्नास्टिक

योगेश्वर, सत्यजीत, सैफ-  पुरुष व्यक्तिगत और टीम क्वालिफाइंग (1:30 बजे, रात)

पुरुष टीम फाइनल- (अगर क्वालीफाई कर लिया) (10:00 बजे, रात)

हॉकी

भारत बनाम घाना- महिला ग्रुप चरण (6.30 बजे, शाम)

लॉन बॉल्स

नयानमोनी- महिला एकल (1.00 बजे, दोपहर)

दिनेश, नवनीत, चंदन-  पुरुष ट्रिपल्स (1.00 बजे, दोपहर)

सुनील, मृदुल- पुरुषपेयर दौर 1 (7.30 बजे, शाम)

रूपा, तानिया, लवली- महिला फोर दौर 1 (7.30 बजे, शाम)

Commonwealth Games day 1 Schedule....

स्क्वैश

सौरव, रमित, अभय- राउंड 64 (4.30 बजे, शाम)

जोशना, सुनैना, अनहत- राउंड 64 (4.30 बजे, शाम)

पुरुष एकल- राउंड 64 (10.30 बजे, रात)

महिला एकल- राउंड 64 (10.30 बजे, रात)

टेबल टेनिस

पुरुष टीम- क्वालीफाइंग दौर 1 (2:00 बजे, दोपहर)

महिला टीम- क्वालीफाइंग दौर 1 (2:00 बजे, दोपहर)

पुरुष टीम- क्वालीफाइंग दौर 2 (8:30 बजे, रात)

महिला टीम- क्वालीफाइंग दौर 2 (8:30 बजे, रात)

ट्रैक साइकिलिंग

विश्वजीत, नमन, वेंकप्पा, अनंत, दिनेश- पुरुष टीम परसुईट क्वालिफिकेशन (2:30 बजे, दोपहर)

मयूरी, त्रियशा, शुशिकला- महिला टीम स्प्रिंट क्वालिफिकेशन (2:30 बजे, दोपहर)

रोजित, रोनाल्डो, डेविड, एसो- पुरुष टीम स्प्रिंट क्वालिफिकेशन (2:30 बजे, दोपहर)

पुरुष टीम परसुईट फाइनल (अगर क्वालीफाई कर लिया) (8:30 बजे, रात)

महिला टीम स्प्रिंट फाइनल (अगर क्वालीफाई कर लिया) (8:30 बजे, रात)

पुरुष टीम स्प्रिंट फाइनल (अगर क्वालीफाई कर लिया) (8:30 बजे, रात)

ट्रायथलॉन

आदर्श, विश्वनाथ- पुरुष फाइनल (3:30 बजे, दोपहर)

संजना, प्रज्ञा- महिला फाइनल (5:30 बजे, शाम)

बैडमिंटन

भारत बनाम पाकिस्तान- ग्रुप स्टेज मिक्स्ड टीम इवेंट (6:30 बजे, शाम)