newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-Australia Match: वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला, इस वजह से टॉस की है अहम भूमिका

क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला होना है। दोपहर 2 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का ये मैच होगा। मैच के लिए टॉस 1.30 बजे होगा। इस टॉस की मैच में अहम भूमिका रहने वाली है।

चेन्नई। क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला होना है। दोपहर 2 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का ये मैच होगा। मैच के लिए टॉस 1.30 बजे होगा। इस मैच को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहती है और पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया से हुई वनडे सीरीज में जीत उसके मनोबल को बढ़ाने वाली रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी पूरे दमखम से मैदान में उतरने की तैयारी में है। अगर एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे मैचों का हाल देखें, तो दोनों के बीच अब तक यहां 3 मुकाबले हुए हैं। जिनमें से 2 में ऑस्ट्रेलिया और 1 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।

ma chidambaram stadium

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस की अहम भूमिका रहने वाली है। इसकी वजह यहां की पिच है। ये पिच मैच के दौरान वक्त बीतने के साथ ही धीमी पड़ने लगती है। ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत होने लगती है। इसके अलावा एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को भी फायदा पहुंचाती है। माना जा रहा है कि इसी वजह से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज ऑस्ट्रेलिया से होने वाले मुकाबले में 3 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं। साथ ही टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी का फैसला भी टीम इंडिया के लिए बेहतर हो सकता है। हालांकि, टीम इंडिया रन चेज के मामले में बढ़िया रही है।

rohit sharma and virat kohli

टीम इंडिया की बात करें, तो शुभमन गिल डेंगू की वजह से बीमार हैं। इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा को विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर में से 11 खिलाड़ी चुनने होंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के अलावा उनके स्क्वॉड में शामिल एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, सीन अबॉट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस हैं। जिनमें से कमिंस प्लेइंग इलेवन चुनेंगे।