newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-Bangladesh Match: वर्ल्ड कप में आज भारत का बांग्लादेश से मुकाबला, वर्ल्ड कप में अब तक प्रतिद्वंद्वी से सिर्फ 1 बार हारी है टीम इंडिया, लेकिन इस बार सतर्कता जरूरी

भारत इस समय अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। आज उसका चौथा मैच है। भारत अगर आज के अलावा 1 और मैच बड़े अंतर से जीतकर नेट रन रेट बेहतर बनाए रखता है, तो उसे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकेगा। हालांकि, भारत का इरादा अपने सभी लीग मैच जीतने का होगा।

पुणे। वर्ल्ड कप क्रिकेट में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है। पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच दोपहर 2 बजे होगा। इस मैच के लिए टॉस दोपहर 1.30 बजे कराया जाएगा। भारत और बांग्लादेश का ये मुकाबला दोनों टीमों के फैंस के लिए बहुत अहम है। एक तरफ अपने तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों को हराने वाली भारत की टीम है। वहीं, बांग्लादेश के फैंस को जरूर ये उम्मीद होगी कि अफगानिस्तान ने जिस तरह इंग्लैंड और नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, उसी तरह उनकी टीम भी भारत को हराकर इस बार के वर्ल्ड कप में तीसरा उलटफेर करे। हालांकि, बांग्लादेश को उलटफेर करने का मौका मिलता है या नहीं, ये तो मैच के दौरान ही पता चलेगा, लेकिन अगर बीते कुछ समय पहले भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबलों पर नजर गड़ाएं, तो भारत को संभलकर खेलना होगा।

team india

भारत और बांग्लादेश के बीच आज वर्ल्ड कप का मुकाबला इस वजह से अहम है, क्योंकि बीते दिनों बांग्लादेश ने भारत को कई बार शिकस्त दी है। भारत और बांग्लादेश के बीच बीते कुछ समय में 4 वनडे मैच के दौरान जीत का सेहरा बांग्लादेश के सिर बंध चुका है। इन 4 वनडे मैचों में बांग्लादेश ने 3 बार भारत को हराया। एशिया कप के मैच में भी बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया था। वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के मुकाबलों की बात करें, तो अब तक दोनों के बीच 4 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से बांग्लादेश ने सिर्फ 2007 में भारत पर जीत दर्ज की थी। 2011, 2015 और 2019 में भारत ने बांग्लादेश को हराया था। आज का मैच अगर भारत की टीम जीतती है, तो बांग्लादेश को 5वीं बार वर्ल्ड कप में वो पराजित करेगी।

cricket

भारत इस समय अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। आज उसका चौथा मैच है। भारत अगर आज के अलावा 1 और मैच बड़े अंतर से जीतकर नेट रन रेट बेहतर बनाए रखता है, तो उसे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकेगा। हालांकि, भारत का इरादा अपने सभी लीग मैच जीतने का होगा। वर्ल्ड कप में इस बार राउंड रॉबिन के तहत हर टीम को 9-9 मैच खेलने हैं। आज के मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल पर सबकी नजर टिकी है। विराट कोहली ने एक मैच में दमखम दिखाया, लेकिन रोहित शर्मा लय में दिख रहे हैं। शुभमन गिल भी डेंगू के प्रकोप से पूरी तरह उबर चुके हैं। ऐसे में आज टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने का कोई बहुत ज्यादा दबाव नहीं है। खिलाड़ी अगर लय दिखाने में सफल रहे, तो भारत को मैच जीतने से कोई रोक नहीं सकेगा।