newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs Zimbabve T20 Series Fourth Match : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, टी20 सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

India Vs Zimbabve T20 Series Fourth Match : जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए।153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 16.2 ओवर में ही मैच जीत लिया। यशस्वी ने 53 गेंदों में 93 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल ने भी 39 गेंदों में शानदार 58 रन बनाए।

नई दिल्ली। भारत ने आज जिम्बाब्वे को 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज में चौथे मैच में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इसी के साथ टीम इंडिया का अब सीरीज पर भी कब्जा हो गया है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच औपचारिक मात्र रह गया है। इसी के साथ भारत ने अपने एक पुराने रिकॉर्ड की भी बराबरी की। टी20 मैच में भारत ने दूसरी बार 10 विकेट से जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने यह कारनामा साल 2016 में किया था और मजे की बात यह है कि तब भी भारत के अपोजिट जिम्बाब्वे ही थी और मैच भी हरारे में ही खेला गया था।

आज के मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जिम्बाब्वे टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 16.2 ओवर में ही मैच जीत लिया। भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए अर्द्धशतक जमाया। हालांकि विरोधी टीम के रन कम होने की वजह से यशस्वी जायसवाल अपना शतक पूरा नहीं कर सके।

यशस्वी ने 53 गेंदों में 93 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में यशस्वी ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। यशस्वी ने सिर्फ 29 गेंदों में ही अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया था। वहीं दूसरे छोर पर मोर्चा संभाले भारत के कप्तान शुभमन गिल ने भी 39 गेंदों में शानदार 58 रनों की पारी खेली। गिल ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत की ओर से खलील अहमद आज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए।