
नई दिल्ली। आज वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। श्रीलंका ने पहले टॉस जीतते हुए गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन अफसोस श्रीलंका का यह फैसला गलत साबित हुआ। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 358 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रन पर ही ढेर हो गई। इसके साथ ही टीम इंडिया विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। जिसके बाद से चौतरफा टीम इंडिया को बधाइयां मिल रही हैं।
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙎𝙀𝙈𝙄𝙎! 🙌#TeamIndia 🇮🇳 becomes the first team to qualify for the #CWC23 semi-finals 👏👏#MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/wUMk1wxSGX
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
इसी बीच पीएम मोदी ने भी एक्स पर टीम इंडिया को बधाई दी है। पीएम ने अपने पोस्ट में कहा कि, ‘वर्ल्ड कप में अजेय है टीम इंडिया! श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत पर टीम को बधाई! यह असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता का प्रदर्शन था।
Team India is unstoppable in the World Cup!
Congratulations to the team on a stellar victory against Sri Lanka! It was a display of exceptional teamwork and tenacity.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2023
उधर, टीम इंडिया की बड़ी जीत पर जय शाह ने भी बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में कहा कि, ‘ विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का क्या सनसनीखेज प्रदर्शन! 7 मैचों में 7 जीत – असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रमाण। बधाई हो विराट कोहली और शुभमन गिल उनके शानदार अर्धशतकों और अथक गेंदबाजी विभाग के नेतृत्व के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए। आपने भारत को गौरवान्वित किया है और हमारा समर्थन अटूट है!
What a sensational performance by #TeamIndia in the #CWC2023! 7 wins in 7 games – a testament to exceptional prowess and strong determination. Congratulations to @imVkohli and @ShubmanGill for their fantastic half-centuries, and the relentless bowling department, led by… pic.twitter.com/HrJ1d271KR
— Jay Shah (@JayShah) November 2, 2023
वहीं, टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें, तो भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा को श्रीलंकाई गेदंबाज दिलशान मदुशंका ने अपना शिकार बनाया। रोहित को उन्होंने 4 रन पर चलता कर दिया। इसके बाद विराट ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 94 गेंदों में 88 रन बनाए, लेकिन दिलशान मदुशंका ने उन्हें निसांका के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। जिसकी वजह से वो शतक बनाने से चूक गए। अगर आज विराट शतक बनाने में कामयाब हो जाते तो वो वनडे मैच में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर जाते। वहीं, बात गिल के प्रदर्शन की करें, तो वो भी 92 गेंदों में 92 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मदुशंका ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराकर चलता किया। जिससे वो शतक बनाने से चूक गए।
वहीं, विराट और गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने मोर्चा सभाला। केएल राहुल ने 19 गेंदों में 21 रन बनाए, तो वहीं श्रेयर अय्यर ने 56 गेंदों में 82 रन बनाए। लेकिन इसके बाद दुष्मंथ चमीरा ने राहुल को दुशान हेमंत के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन रवाना कर दिया। वहीं, श्रेयस अय्यर ने शॉट हवा में खेला, जिसके बाद फॉलो थ्रू में सीन एबॉट ने कैच पकड़ा। इसके बाद मैदानी अंपायर ने श्रेयस अय्यर को आउट करार दिया। वहीं, सूर्य कुमार यादव 9 गेंदों पर 12 रन बना पाए। रविद्र जडेजा ने 24 बॉल पर 35 रन का योगदान दिया। मोहम्मद शमी 4 गेंदों में 2 रन और जसप्रीत बुमराह 1 गेंद में 1 रन बना पाए। इस तरह से टीम इंडिया के बैटिंग विभाग ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान 357 रन बनाकर श्रीलंका को 358 रन का लक्ष्य दिया।
India win in Mumbai 🇮🇳 #SLvIND #CWC23 pic.twitter.com/QAYrW092IV
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) November 2, 2023
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। श्रीलंका की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरे सभी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। श्रीलंकाई टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे पहले विकेट मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए, तो वहीं सिराज ने 3, जडेजा और बुमराह ने एक-एक विकेट लिए। इस तरह से टीम इंडिया ने अब तक विश्व कप 2023 के सात मुकाबलों में जीत का पताका फहराया है।