newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICC Rankings: रोहित की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की हुई बादशाहत

ICC Rankings: आईसीसी द्वारा ताजा रैंकिंग पर नजर डाले तो, भारत 115 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर काबिज है। वहीं कंगारू टीम 111 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। जबकि 106 अंक के साथ इंग्लैंड तीसरे, न्यूजीलैंड 100 अंक के साथ चौथे और 85 अंक के साथ साउथ अफ्रीका पांचवें स्थान पर है। 

नई दिल्ली। क्रिकेट के ग्राउंड से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बड़ा कीर्तिमान रच दिया है।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने इतिहास बना दिया है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारत ने टेस्ट प्रारूप में पहले स्थान पर काबिज हो गई है। यानी कि अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट वनडे, टी-20 और टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया का राज कायम हो गया है। नंबर वन का तमगा टीम इंडिया ने प्राप्त कर लिया है। इसके साथ आपको ये भी बता दें कि रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए है। जिनकी अगुवाई टीम दुनिया में तीनों फॉर्मेट में रैंकिंग में पहले स्थान हासिल किया हो। खास बात ये है कि खेलों के तीनों प्रारूप में एक समय में एक साथ इंडिया दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है। ये अपने आप में किसी महारिकॉर्ड से कम नहीं है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट फॉर्मेट में पहले स्थान पर बनी हुई थी। लेकिन भारत के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले में बुरी तरह से पटखनी खाने के बाद अब टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर खिसक गई है। टेस्ट प्रारूप में भारत के सिर नंबर वन का ताज सज गया है।आईसीसी द्वारा ताजा रैंकिंग पर नजर डाले तो, भारत 115 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर काबिज है। वहीं कंगारू टीम 111 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। जबकि 106 अंक के साथ इंग्लैंड तीसरे, न्यूजीलैंड 100 अंक के साथ चौथे और 85 अंक के साथ साउथ अफ्रीका पांचवें स्थान पर है।

ICC Ranking

टी-20 प्रारूप की बात करें तो भारत 267 अंक के साथ पहले पायदान पर है, वहीं इंग्लैंड 266 अंक से साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान 258 अंक के साथ तीसरे, साउथ अफ्रीका 256 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। हैरान करने वाली बात ये है कि टी-20 फॉर्मेट में कंगारू टीम टॉप में शामिल नहीं है।

इसके अलावा एकदिवसीय फॉर्मेट में भी भारत की बादशाहत कायम है। टीम इंडिया 114 अंक से साथ फर्स्ट स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 112 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। कीवी टीम 111 अंक के साथ तीसरे, इंग्लैंड 111 के साथ चौथे और 106 अंक के साथ पाकिस्तान पांचवें पायदान पर है। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में कंगारू टीम को करारी शिकस्त दी थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था।