
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया है। टीम इंडिया ने कमाल करते हुए मीरपुर टेस्ट में भी जीत हासिल कर ली है। बांग्लादेश का सपना तोड़ भारत ने कमाल दिखाया है। चौथे दिन शुरुआत में ऐसा लग रहा था मानों टीम इंडिया के हाथ से मैच फिसल रहा है लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने कमाल दिखाते हुए मैच को नतीजे को पलट दिया। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ 2-0 से सीरीज भी भारत के नाम हो गई है।
बता दें, बांग्लादेश की तरफ से भारत को मुकाबले में 145 रनों का लक्ष्य दिया था। इंडिया ने चौथे दिन का मुकाबला 45-4 के स्कोर के साथ की थी। मुकाबला शुरू होने के साथ ही टीम के 3 विकेट एक के बाद चटक गए। इस स्थिति को देखने के बाद हर कोई यही मान रहा था कि मुकाबला हाथ से गया। हालांकि सभी की इस सोच को श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने बदल दिया। श्रेयस अय्यर ने 29 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 42 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाकर बांग्लादेश का सपना चूर-चूर कर दिया। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी शानदार रही। दोनों के खेल की बदौलत ही टीम इंडिया सीरीज को जीतने में कामयाब रही।
Ravichandran Ashwin and Shreyas Iyer’s unbeaten 71-run stand take India over the line ✌️#WTC23 | #BANvIND | ? https://t.co/ZTCALEDTqb pic.twitter.com/aSdztm13zO
— ICC (@ICC) December 25, 2022
ऐसा है मीरपुर टेस्ट स्कोर बोर्ड
बांग्लादेश- 227 & 231
भारत- 314 & 145/7
बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट और वनडे का पूरा रिपोर्ट कार्ड
वनडे में ये रहा हाल
पहला वनडे: बांग्लादेश को 1 विकेट से मिली जीत
दूसरा वनडे: बांग्लादेश ने 5 रनों से जीता मुकाबला
तीसरा वनडे: भारत 227 रनों से जीता मैच
How’s that for a Christmas day present from #TeamIndia ???#BANvIND #WhistlePodu ??
? : @BCCI pic.twitter.com/zD77rCSLOG— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 25, 2022
टेस्ट में ऐसे रहे नतीजे
पहला टेस्ट: भारत ने मुकाबला 188 रनों से जीता
दूसरा टेस्ट: भारत को 3 विकेट से मिली जीत