newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs South Africa 2nd Test: भारत ने रचा इतिहास, 31 साल बाद केपटाउन में जीता टेस्ट, डेढ़ दिन में अफ्रीका को चटाई धूल

India vs South Africa 2nd Test: भारतीय गेंदबाजों के आगे अफ्रीकाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढहती हुई नजर आई। सिर्फ एडन मार्करम ने शतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाए।

नई दिल्ली। केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इसके साथ भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 पर ड्रॉ कर दी। इतना ही नहीं इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट में इतिहास भी रच दिया है। भारत ने इस ग्राउंड में अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता था। 6 मैचों में से 4 में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दो टेस्ट ड्रा रहे थे। लेकिन 31 साल बाद आज रोहित की सेना ने केपटाउन में मैच जीतकर बड़ा कीर्तिमान रच दिया है और अफ्रीका टीम का घमंड भी तोड़ा दिया है।

खास बात ये भी है कि दूसरा और आखिरी टेस्ट सिर्फ डेढ़ दिन के अंदर समाप्त हो गया है। भारतीय गेंदबाजों के आगे अफ्रीकाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढहती हुई नजर आई। सिर्फ एडन मार्करम ने शतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बनाए। अपनी पारी में मार्करम ने 17 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाए। भारत की तरफ से दूसरी इनिंग्स में यशस्वी जायसवाल ने 28 रन बनाए। रोहित शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शुभमन गिल 10, कोहली 12 रन बनकर पवेलियन लौटे। श्रेयस अय्यर ने 4 रन बनाए।

बता दें कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। भारत की शानदार बॉलिंग के चलते अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में महज 55 रन पर ढेर हो गई। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए। हालांकि टीम इंडिया भी पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। टीम इंडिया की पहली पारी 153 रन पर सिमट गई। पहली पारी में भारत ने  6 खिलाड़ी डक आउट हुए। 147 साल के क्रिकेट के इतिहास में भारत ने अपने नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया। हालांकि भारत को 98 रनों की लीड मिली। वहीं दूसरी पारी में अफ्रीका की टीम 176 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारत को जीत के लिए 79 रनों का टारगेट मिला। जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर आसानी प्राप्त कर लिया।