नई दिल्ली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसे गेंदबाजों ने सही साबित किया।
Job done at the Eden Gardens! 🇮🇳 1-0 🏴 👏
📺 Watch it FREE on Disney+ Hotstar: https://t.co/CBKmsIywOl #INDvENGOnJioStar 👉 1st T20I LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports! | #KhelAasmani pic.twitter.com/JRJ1xoevGe
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 22, 2025
इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 132 रन बनाकर सिमट गई। कप्तान जोस बटलर ने 68 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
🚀 #AbhishekSharma smashed 8 sixes in his 79(34)! 🤯
He understood the SIX FEST assignment well! 😉
📺 Watch it FREE on Disney+ Hotstar: https://t.co/CBKmsIywOl #INDvENGOnJioStar 👉 1st T20I LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports! | #KhelAasmani pic.twitter.com/SIrTpoJh9e
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 22, 2025
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तेज रही। ओपनिंग जोड़ी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। सैमसन 26 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने तेज गति से रन बनाकर इंग्लैंड को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।