नई दिल्ली। बारिश से बाधित मैच में भारत ने एक तरफा प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 10 विकेट से करारी मात दे दी है। भारत के लिए ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और रोहित शर्मा दोनों ने शानदार अर्धशतक जड़ें और भारत को जीत की दहलीज तक सलामी जोड़ी ने पहुंचा दिया। बता दें कि पाकिस्तान पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है। इस मुकाबले का विजेता टूर्नामेंट के सुपर फोर चरण में स्थान सुरक्षित कर लेगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन मैदान पर टॉस के बाद से ही बारिश होने लगी।
इस मैच में इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच के तरह हमें एक लंबा ब्रेक मिला – करीब दो घंटे – लेकिन हम यहां फिर भी बने हुए हैं। ग्राउंड स्टाफ का शानदार काम नजर आया। खैर, भारत को 125 गेंदों में 128 रन और चाहिए और 10 विकेट बाकी हैं।
नेपाल ने भारत को 231 रन का टारगेट दिया है। नेपाल की तरफ से सोमपाल और आसिफ ने तूफानी पारी दिखाई गई, जिसकी बदौलत टीम इंडिया के खिलाफ ये बड़ा स्कोर खड़ा हो सका है।
Innings Break!
An impressive bowling performance from #TeamIndia 👌 👌
3️⃣ wickets each for @imjadeja & @mdsirajofficial
1️⃣ wicket each @MdShami11, @hardikpandya7 & @imSharOver to our batters now 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/i1KYESEf5t #AsiaCup2023 | #INDvNEP pic.twitter.com/TcbYFMj2lh
— BCCI (@BCCI) September 4, 2023
बारिश के बाद खेल फिर हुआ शुरू
बारिश के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो चुका है। अबतक नेपाल की बल्लेबाजी ज्यादा खास प्रदर्शन करती नजर नहीं आई है। भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला नजर आया है। रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट इस मैच में लिए हैं। इस समय नेपाल का स्कोर 189 रन पर 6 विकेट है।
कुशल भुर्टेल ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में 38 रन की तेज पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए, जिससे उनकी टीम को मुकाबले में शानदार शुरुआत मिली! उन्हें शार्दुल ठाकुर ने चलता किया..
भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
इससे पहले शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित क्रिकेट मैच में बारिश ने खलल डालात था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर कुल 266 रन लगाने में सफल रहा। भारत का शीर्ष क्रम शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की तेज गेंदबाजी के सामने संघर्ष करता रहा और उसने केवल 66 रन पर चार विकेट गंवा दिये। हालाँकि, इशान किशन और हार्दिक पंड्या के बीच 138 रनों की साझेदारी ने भारत की पारी को पुनर्जीवित किया, हालाँकि दोनों शतक तक पहुँचने से चूक गए। लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया 266 रन बनाने में कामयाब रही। लेकिन बारिश ने आखिरकार सारा खेल ही बिगाड़ दिया और दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
उम्मीद है इस मैच में बारिश दखल न दे..