newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs Australia Perth Test Result: पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का किया मटियामेट, 295 रनों से मात देकर बनाया रिकॉर्ड

India Vs Australia Perth Test Result : ऑस्ट्रलिया के खिलाफ भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इसी के साथ भारत अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों पर ऑल आउट हो गई।

नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट के चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर मेजबान टीम को उसी की धरती पर धूल चटा दी। टेस्ट मैच में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ भारत अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे हो गया है। इससे पहले साल 1977 में भारत ने सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में 222 रनों से हराया था। भारत ने इस जीत के साथ 2018 में हुए पर्थ टेस्ट में 146 रनों से मिली हार का बदला भी ले लिया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट रखा था। ऑस्ट्रेल‍िया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लिए वहीं मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट अपने नाम किए। जबकि हर्षित राणा ने भी 4 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही जबर्दस्त 161 रन बनाए थे, वहीं विराट कोहली ने भी नाबाद 100 रन की पारी खोली। केएल राहुल ने भी 77 रनों की बहुत ही उम्दा पारी खेलकर टीम इंडिया को संकट से उबारा।

इससे पहले टॉस जीतकर भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन भारत की टीम निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे पस्त हो गए और पूरी ऑस्ट्रलियाई टीम सिर्फ 104 रन बना सकी। इस तरह से भारत के पास 46 रन की बढ़त हो गई। दूसरी पारी में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के बॉलरों को जमकर छकाया और टीम को एक बहुत मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यशस्वी, विराट के शतक और केएल के अर्द्धशतक की बदौलत तीसरे दिन भारत ने 487 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इस तरह से लीड मिलाकर भारत के 543 रन हो गए जिसे ऑस्ट्रेलिया बना नहीं सकी।