newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Women’s T20 World Cup: महिलाओं के टी-20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया का पाकिस्तान से मुकाबला, चोटिल स्मृति मंधाना बाहर

भारत और पाकिस्तान के बीच आज क्रिकेट का अहम मुकाबला है। ये मुकाबला वीमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का है। मुकाबला साउथ अफ्रीका के केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स ग्राउंड पर होगा। शाम 6.30 बजे से दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे। टी-20 फॉर्मेट में दोनों के बीच 13 मुकाबले हुए हैं। इनमें से भारत की महिला टीम ने 10 मैच जीते हैं।

केपटाउन। भारत और पाकिस्तान के बीच आज क्रिकेट का अहम मुकाबला है। ये मुकाबला वीमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का है। मुकाबला साउथ अफ्रीका के केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स ग्राउंड पर होगा। शाम 6.30 बजे से दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नहीं होंगी। अगर भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों की भिड़ंत की बात करें, तो टी-20 फॉर्मेट में दोनों के बीच 13 मुकाबले हुए हैं। इनमें से भारत की महिला टीम ने 10 मैच जीते हैं। वहीं, पाकिस्तान ने वीमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 2 बार टीम इंडिया को हराया है। जबकि, भारत ने 4 जीते।

smriti mandhana
टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना चोटिल होने की वजह से खेल नहीं सकेंगी।

पाकिस्तान की महिला टीम ने भारत को बीते दिनों हुए एशिया कप में हराया था। ऐसे में आज के मैच में टीम इंडिया को चौकसी बरतनी होगी। मैच से पहले स्मृति मंधाना के चोटिल होने से टीम इंडिया को कुछ झटका लगा है। स्मृति की अंगुली में चोट लगी है। पाकिस्तान की गेंदबाज डायना बेग भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से हट चुकी हैं। इस तरह दोनों ही टीमों को अपने बड़े खिलाड़ियों के बगैर आज मैदान में उतरना और बेहतर परफॉर्मेंस करना होगा। टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर हैं। भारत की तरफ से स्पिन गेंदबाजी करने वाली राधा यादव से पाकिस्तान को चुनौती मिलने की उम्मीद है। राधा ने वर्ल्ड कप के 8 मैच में 14 विकेट लिए हैं।

womens cricket team india

टीमों की बात करें, तो भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, अंजलि सर्वनी, देविका वैद्य, रेणुका सिंह, शिखा पांडेय, यस्तिका भाटिया और राजेश्वरी गायकवाड़ हैं। वहीं, पाकिस्तानी टीम में कैप्टन बिस्माह मारूफ के अलावा जावेरिया खान, निदा डार, मुनीबा अली, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, ओमैमा सोहेल, तुबा हसन, सादिया इकबाल, सिदरा नवाज, सदफ, सिदरा अमीन और नशरा संधू हैं। इन्हीं में से दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन चुनेंगी।