नई दिल्ली। एशिया कप-2023 के तहत भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला रविवार को बारिश की वजह से अधूरा रह गया था। जिसे आज पूरा करना है। आज दोपहर 3 बजे एक बार फिर से दोनों ही टीमें मैच पूरा करने के लिए मैदान में उतरेंगी। ऐसे में प्रशंसकों के बीच इस बात की आशंका है कि आज फिर से तो नहीं बारिश मैच में रोड़ा अटकाएगी। अगर आपके मन में भी यही सवाल बार-बार आ रहा है?, तो हम आपको बता दें कि आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि यहां हम आपको कोलंबो के वेदर रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, तो आइए आगे जानते हैं कि कैसा है वहां के मौसम का मिजाज?
वेदर रिपोर्ट की मानें तो कोलंबो में आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं, जिसकी वजह फैंस की धरकनें तेज हैं। उन्हें लगातार इस बात की ही आशंका जता रही है कि कहीं आज भी बारिश बीच मैच में विलेन ना बन जाए। वहीं, रविवार की तुलना में आज वहां बारिश के आसार प्रबल नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बूंदाबादी का सिलसिला शुरू हो सकता और अगर इसके बाद मौसन ने अपना कटवट बदला, तो इस बात की बहुत संभावना है कि यह भारी बारिश का भी रूख अख्तियार कर ले। फिलहाल, मौसम का मिजाज अनिश्चित होता है, तो ऐसे में इस पर कु्छ भी तय होकर कह पाना मुश्किल है।
वहीं, अगर रविवार को हुए मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें, तो रोहित और गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रनों की बारिश की थी, लेकिन इसके बाद दोनों की साझीदारी टूटी, तो भारत को मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा, लेकिन अभी कई बल्लेबाज शेष हैं, तो ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हो सकती है। बहरहाल, अब दोनों ही टीमों का मैच कैसा रहता है? इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।