newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को चखाया हार का स्वाद, बनाई सेमीफाइनल में जगह, अब होगा इस टीम से मुकाबला

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत की तरफ से भूवनेश्वर कुमार ने विरोधी टीम का पहला विकेट चटकाया। इसके बाद इस कांरवा को आगे बढ़ाने का काम किया अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने। मानो किसी आंधी की तरह जिम्बाब्वे ने पांच विकेट गंवा दिए। वहीं, अगर भारत की तरफ से विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किए।

नई दिल्ली। भारत ने जिम्बाब्वे को हार का स्वाद चखाकर सेमीफाइनल में जगह तो बना ली है, लेकिन अभी चुनौतियां यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि सेमीफाइनल में भारत का इंग्लैंड से मुकाबला होने जा रहा है। ऐसे में भारत को खुद को चुस्त-दुरूस्त रखने की दरकार है। वहीं, आज जिम्बाब्वे के साथ हुए भारत के प्रदर्शन की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अपनी शानदार पारी के दम पर भारत को जीत का ताज पहनाया है। आइए, आगे मैच में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करते हैं।

कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन…

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत की तरफ से भूवनेश्वर कुमार ने विरोधी टीम का पहला विकेट चटकाया। इसके बाद इस कांरवा को आगे बढ़ाने का काम किया अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने। मानो किसी आंधी की तरह जिम्बाब्वे ने पांच विकेट गंवा दिए। वहीं, अगर भारत की तरफ से विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किए। उन्होंने भारत की तरफ से तीन विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी ने दो और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट हासिल किए। तो इस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को धूल चटा दी।

कैसा रहा भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

बल्लेबाजी के लिहाज से देखे तो भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास बेहतर नहीं रहा। केएल राहुल की तूफानी पारी ने भारत को शानदार स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला।

सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की बात करें, तो उन्होंने 25 गेंदों में 68 रन बनाए। जिसमें 6 छक्के और चार चौके शामिल है। सूर्यकुमार यादव ने टीम को 187 रन तक पहुंचाया। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ हार्दिक पांड्या बुरी तरह फ्लॉप रहे। लेकिन, तब सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाकर टीम इंडिया को जीत के मुहाने पर पहुंचाया जिसका नतीजा यह हुआ कि आज टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है। अब ऐसे में इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया का मुकाबला कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।