newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs England Match: वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारत का मुकाबला अब अगले रविवार को इंग्लैंड से, अब तक हम वनडे मैचों में अंग्रेजों पर रहे हैं भारी

इंग्लैंड ने पिछला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन इस बार उसकी हालत काफी पतली है। इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में काफी नीचे है। इंग्लैंड ने अब तक 4 मैच वर्ल्ड कप में खेले हैं और 3 मैचों में वो हारी है। सिर्फ 1 मैच जीतने की वजह से इंग्लैंड के अंक तालिका में सिर्फ 2 नंबर ही हैं।

लखनऊ। वर्ल्ड कप क्रिकेट में अपने अब तक सभी 5 मैच जीतकर भारत अंक तालिका में टॉप पर आ गया है। भारत के 10 अंक हैं। जबकि, न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड ने भी 5 मैच खेले हैं और उसने 4 जीते हैं। न्यूजीलैंड के 8 अंक हैं। भारत की टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। रविवार को उसने न्यूजीलैंड के 273 रन की चुनौती को पार किया और 4 विकेट से जीत हासिल की। अब भारत का अगला मुकाबला यानी छठा मैच इंग्लैंड से होना है। इंग्लैंड और भारत का मुकाबला अगले रविवार यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। भारत और इंग्लैंड ने अब तक दर्जनों वनडे मैच खेले हैं। इन वनडे मैचों में भारत का आंकड़ा इंग्लैंड से काफी बेहतर है। इंग्लैंड ने भारत से सिर्फ 44 वनडे मुकाबले जीते हैं। वहीं, भारत की टीम इंग्लैंड से 57 वनडे मैच जीत चुकी है।

england team

इंग्लैंड ने पिछला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन इस बार उसकी हालत काफी पतली है। इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में काफी नीचे है। इंग्लैंड ने अब तक 4 मैच वर्ल्ड कप में खेले हैं और 3 मैचों में वो हारी है। सिर्फ 1 मैच जीतने की वजह से इंग्लैंड के अंक तालिका में सिर्फ 2 नंबर ही हैं। अंक तालिका में इंग्लैंड से ऊपर पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत हैं। टॉप की 4 टीमों में इंग्लैंड के शामिल न होने से उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा है। अगर 29 अक्टूबर को भारत से इंग्लैंड की टीम हार गई, तो ये खतरा और बढ़ जाएगा। इंग्लैंड की टीम अगर भारत पर जीत दर्ज भी करती है, तो भी सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए उसे काफी पापड़ बेलने होंगे। ऐसे में इंग्लैंड के लिए इस बार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट मुश्किलों का सबब बन गया है।

rohit and virat 1

इस बार वर्ल्ड कप के रविवार तक के कुछ आंकड़े भी देख लेते हैं। सबसे ज्यादा 354 रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उनसे नीचे रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 5 मैचों में 311 रन बनाए हैं। रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं। रिजवान ने अब तक वर्ल्ड कप के 4 मैचों में 294 रन बनाए हैं। इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा 12 विकेट न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटर ने लिए हैं। दूसरे स्थान पर 11 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह हैं। वहीं, दिलशान मधुशंखा ने भी 11 विकेट लिए हैं, लेकिन वो तीसरे स्थान पर हैं।