नई दिल्ली। विश्व कप 2023 में आज भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में मैच खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया , लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम इंडिया जीत के रूप में बाजी मारने में सफल रही। हालांकि, यह बात मानने में कोई हर्ज नहीं है कि बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन यह भी कमाल रहा है कि टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और शुभमन गिल ने मोर्चा संभालते हुए बांग्लादेश के जीत के अरमानों पर जिस तरह पानी फेर दिया, वो काबिलेतारीफ है। वहीं, . 8 विकेट पर टीम ने 256 रन का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने लाजवाब शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 7 विकेट की जीत दिलाई. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. शुभमन 53 जबकि रोहित 48 रन बनाकर आउट हुए।
लाइव अपडेट-
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। विराट कोहली की सेंचुरी और शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया वनडे में जीत का पताका फहरान में सफल रही।
CWC2023. India Won by 7 Wicket(s) https://t.co/h882jYJMq3 #INDvBAN #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
भारत को तीसरा झटका
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है। श्रेयस अय्यर सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए है। मेहदी हसन मिराज ने उन्हें अपना शिकार बनाया। भारत ने 30 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 184 रन बना लिए है।
CWC2023. WICKET! 29.1: Shreyas Iyer 19(25) ct Mahmudullah b Mehidy Hasan Miraz, India 178/3 https://t.co/h882jYKkfB #INDvBAN #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
कोहली ने 69वां अर्धशतक लगाया
विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। वनडे में कोहली 69वां अर्धशतक है।
भारत को दूसरा झटका, शुभमन गिल 53 रन बनाकर हुए आउट-
टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है। शुभमन गिल 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए है। गिल ने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। क्रीज पर कोहली और श्रेयस अय्यर है। 20 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर भारत ने 142 रन बना लिए है।
CWC2023. WICKET! 19.2: Shubman Gill 53(55) ct Mahmudullah b Mehidy Hasan Miraz, India 132/2 https://t.co/h882jYKkfB #INDvBAN #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
टीम को पहला विकेट गिरा-
भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा में गिरा है। 88 के स्कोर पर टीम पर पहला झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए है। उन्होंने 40 गेंद में 48 रन बनाए हैं जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल है। 17 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए है। क्रीज पर कोहली और गिल मौजूद है।
भारत की बल्लेबाजी शुरू-
257 रन का लक्ष्य का पीछा करने टीम इंडिया मैदान में उतर गई है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद है। 4 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने 28 रन बना लिए है।
बांग्लादेश ने भारत को 257 रन का टारगेट दिया है। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए है। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने 66, तंजीद 51, महमुदुल्लाह 46, मुस्तफिजुर रहमान ने 38 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिए।
Innings Break!
Bangladesh set a 🎯 of 2⃣5⃣7⃣ for #TeamIndia!
2⃣ wickets each for Jasprit Bumrah, Mohd. Siraj & Ravindra Jadeja.
A wicket each for Kuldeep Yadav & Shardul Thakur.
Scorecard ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #INDvBAN | #MenInBlue pic.twitter.com/U1PJebkXxz
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
India vs Bangladesh, CWC 2023: भारत को चौथी सफलता, जडेजा ने लिटन को किया आउट
बांग्लादेश को लिटन दास के रूप में चौथा झटका लगा है। रवींद्र जडेजा ने उन्हें 66 रन पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाया है। 28 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 139 रन हो गए है।
CWC2023. WICKET! 27.4: Liton Das 66(82) ct Shubman Gill b Ravindra Jadeja, Bangladesh 137/4 https://t.co/h882jYKkfB #INDvBAN #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
India vs Bangladesh, CWC 2023: भारत को तीसरी कामयाबी
बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है। मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज को 3 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। सिराज ने विकेट कीपर केएल राहुल के हाथों मिराज को कैच आउट करवाया। इससे पहले रवींद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को सस्ते में पवेलियन भेजा। शांतो महज 8 रन ही बना पाए।
Bangladesh 3⃣ down! @mdsirajofficial picks his first wicket of the match, courtesy a brilliant catch from @klrahul 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #TeamIndia | #INDvBAN | #MeninBlue pic.twitter.com/YlVjnmG8V4
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
India vs Bangladesh, CWC 2023: भारत को मिली पहली कामयाबी
बांग्लादेश का पहला विकेट गिर गया है। कुलदीप यादव ने टीम को पहली सफलता दिलाई है। कुलदीप ने क्रीज पर टिके तंजीद को LBW आउट किया है। तंजीद ने 51 रन बनाए।
L. B. W!@imkuldeep18 with a breakthrough for #TeamIndia! 👏 👏
Bangladesh lose Tanzid Hasan.
Follow the match ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #INDvBAN | #MeninBlue pic.twitter.com/wa8LsVMaNz
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
India vs Bangladesh, CWC 2023: हार्दिक पांड्या हुए चोटिल
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए है। हार्दिक अपना पहला ओवर पूरा नहीं कर पाए है। उनकी जगह विराट कोहली गेंदबाजी करने आए।
Hardik Pandya seems to be in some serious pain 🤕
📷: Hotstar#HardikPandya #INDvBAN #CWC23 #Sportskeeda pic.twitter.com/IzEgdqQaFp
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 19, 2023
बांग्लादेश की शुरुआत काफी शानदार हुई है। क्रीज पर लिटन-तंजीद मौजूद है। तंजीद 23 रन और लिटन दास 20 रन बना चुके है। वहीं भारतीय गेंदबाज पहले विकेट की तलाश में है। मोहम्मद सिराज अभी तक महंगे साबित हुए है। सिराज ने 4 ओवर में 24 रन दिए है। वहीं बुमराह 4 ओवर में 13 रन दे चुके है।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। टीम इंडिया अब गेंदबाजी करेगी। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई चेंज नहीं किया है। हालांकि बांग्लादेश के फैंस के लिए बुरी खबर है नियमित कैप्टन शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ नहीं खेल रहे है।
🚨 Toss & Team News 🚨
Bangladesh have elected to bat against #TeamIndia.
A look at India’s Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #INDvBAN | #MeninBlue pic.twitter.com/RuFBkS8XMj
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
बांग्लादेश की टीम-
लिटन दास, एनएच शांतो (कप्तान), एम एच मिराज, एम रहीम (wk), तौहीद हृदय, महमुदुल्लाह, नसीम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।
CWC 2023. Bangladesh XI: L Das, T Hasan, NH Shanto (c), MH Miraz, M Rahim (wk), T Hridoy, Mahmudullah, N Ahmed, H Mahmud, M Rahman, S Islam https://t.co/h882jYKkfB #INDvBAN #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023