
नई दिल्ली। विश्व कप 2023 के 21वें मैच में आज 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों धर्मशाला स्टेडियम में आमने-सामने होगी। ये मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा। विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के परफॉर्मेंस की बात करे तो, दोनों ही टीमें शानदार लय में दिखाई दे रही है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अब तक 4 मुकाबले खेले है और अपने सारे मुकाबले जीते है। भारत और न्यूजीलैंड के 4-4 अंक है। लेकिन कीवी टीम का नेटरन रेट ज्यादा होने के चलते अंकतालिका पर पहले पायदान पर है। जबकि टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। ऐसे में रोहित की सेना की न्यूजीलैंड की हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी।और टीम प्वाइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर काबिज होना चाहेगी। बता दें कि विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त दी। लेकिन विश्व कप में रविवार होने वाले मुकाबले से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।
जानिए, धर्मशाला में आज का मौसम का पूर्वानुमान कैसा रहेगा?
दरअसल भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में होने वाले में बारिश का खलल डाल सकती है। जिसके चलते मैच में बाधा हो सकती है। लिहाजा ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के बीच मैच होने या फिर पूरे 50 ओवर होने के कम चांस होते नजर आ रहे है। वैदर रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मशाला में आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं धर्मशाला में 42 फीसद बारिश होने के आसार है, वहीं 99 प्रतिशत बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है। अनुमान ये भी है कि ठीक जिस वक्त 2 बजे मैच शुरू होगा। उसी वक्त बारिश होने के ज्यादा संभावनाएं है। लेकिन 3 बजे के बाद बारिश कम होने के आसार है।लिहाजा मैच के देरी होने के चांस ज्यादा है।
ऐसे में फैंस के लिए निराशा करने वाली खबर क्रिकेट के मैदान से आई है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के खेले जाने वाले मैच में बारिश होती है तो लोगों के मन में सवाल है कि क्या इसके लिए कोई ‘रिजर्व डे’ तय किया गया है? क्या दोनों टीम के बीच नेक्स्ट डे मैच होगा? यहां हम आपको बता दें कि ICC के नियमों के अनुसार लीग मैच में ‘रिजर्व डे’ की व्यवस्था नहीं है। ऐसें में अगर आज दोनों टीमों के बीच मुकाबला नहीं होता है और बारिश के चलते मैच धुल जाता है तो फिर दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट दे दिए जाएंगे।
— BCCI (@BCCI) October 21, 2023
2003 के बाद भारत के खिलाफ नहीं हारी कीवी टीम
वहीं आज होने वाला मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वैसे विश्व कप में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। साल 2003 के बाद से भारतीय टीम विश्व कप में न्यूजीलैंड को नहीं हारा पाई है। रोहित की सेना के पास रविवार को सुनहरा मौका होगा कि वो कीवी टीम से अपना बदला ले सके। बता दें कि वनडे विश्व कप में दोनों टीमें 9 बार आमने-सामने आ चुकी है। जिसमें कीवी टीम ने पांच मुकाबले जीते है, वहीं भारत ने 3 बार विजय प्राप्त की है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।