अहमदाबाद। आज क्रिकेट वर्ल्ड कप का महामुकाबला होना है। दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट का ये महामुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस बार वर्ल्ड कप में अपनी टीम के पुराने सभी हार का बदला टीम इंडिया से लेना चाहेंगे। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान पर हर वर्ल्ड कप में भारत की जीत का रिकॉर्ड बनाए रखना चाहेंगे। पहले बात करते हैं वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों की। अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच बीते वर्ल्ड कप में 7 मैच हुए हैं और सभी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को धूल चटाई है। इस बार दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच वर्ल्ड कप में ये 8वां मुकाबला है।
भारत और पाकिस्तान के बीच अन्य क्रिकेट मुकाबलों का आंकड़ा भी देखना जरूरी है। वनडे मैचों की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 134 मुकाबले हुए हैं। इनमें पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत से बहुत बेहतर है। पाकिस्तान ने भारत के साथ वनडे मुकाबलों में 73 मैच जीते हैं। जबकि, भारत सिर्फ 56 मैचों में ही पाकिस्तान को पटकनी दे सका है। दोनों के बीच 5 मैच बेनजीता खत्म हुए थे। टी20 मैचों की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान के बीच 12 मैच हुए हैं। इनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने अब तक टी20 के 9 मैचों में पाकिस्तान को धूल चटाई है। जबकि, पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच ही भारत के खिलाफ जीता है। टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है। टेस्ट मैचों में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कुल 59 मैचों में से 12 जीत हैं। जबकि भारत ने 9 मैच में पाकिस्तान को हराया है। दोनों के बीच 38 मैच ड्रॉ रहे।
आज अहमदाबाद के मौसम की बात भी कर लेते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अहमदाबाद में आज 50 फीसदी आर्द्रता रहेगी। इसके साथ ही छिटपुट बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। ऐसे में आज भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला बारिश में धुलना तो नहीं चाहिए, लेकिन फिर भी अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका, तो इसके लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में बारिश की वजह से मैच न होने पर भारत और पाकिस्तान के बीच 1-1 अंक बंट जाएगा। हालांकि, दोनों टीमों के फैंस मैच होते जरूर देखना चाहेंगे। क्योंकि इस तरह का महामुकाबला काफी दिन बाद ही दोनों के बीच होने जा रहा है।