newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs South Africa: क्या पुजारा-रहाणे का करियर हुआ Finish?, टेस्ट टीम में शामिल नहींं किए जाने पर उठे सवाल

Cheteshwar Pujara-Ajinkya Rahane: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पहले कई बार साउथ अफ्रीका दौरे पर जा चुके हैं। पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट इस साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था, जहां भारत की हार के बाद उन्हें और रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन बाद में रहाणे ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार खेल दिखाया।

नई दिल्ली। अफ्रीकी दौरे के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। 10 दिसंबर से अफ्रीका के साथ भारतीय टीम को 3 टी20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। कल दिल्ली में चयनकर्ताओं की बैठक में भारतीय टीम का चयन किया गया। जिसमें कई चौंकाने वाले फैसले किए गए और कई नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया गया। सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पिछली सीरीज में उप-कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे को अफ्रीका दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के ड्राप होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग खुश दिखे। वहीं कुछ लोग बीसीसीआई से नाखुश नजर आए। चलिए आपको बताते हैं इन दोनों खिलाड़ियों के ड्राप होने पर लोगों का क्या रिएक्शन रहा और साउथ अफ्रीका में कैसा रहा है इनका रिकॉर्ड…

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पहले कई बार साउथ अफ्रीका दौरे पर जा चुके हैं। पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट इस साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला था, जहां भारत की हार के बाद उन्हें और रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन बाद में रहाणे ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार खेल दिखाया। इसके बाद एक बार फिर टेस्ट में वापसी की थी। आपको बता दें रहाणे की टीम में वापसी श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद हुई थी अब जब श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हो गए हैं। ऐसे में रहाणे को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

सोशल मीडिया पर दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के ड्राप होने के बाद किसी ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों का करियर अब खत्म और किसी ने बीसीसीआई से अपील की फेयरवेल मैच देना चाहिए था। एक यूजर ने सवाल किया आप कैसे एक सीरीज में किसी को उपकप्तान बनाकर अगले सीरीज से ड्राप कर सकते हैं।

35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा 4 बार साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं और वहां 10 टेस्ट मैच खेलकर 535 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं 35 वर्षीय अजिंक्य रहाणे ने साउथ अफ्रीका में 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 3 हॉफ सेंचुरी की मदद से 402 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। हाल ही में हुए मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने 43 बॉल पर 76 रन जड़कर अपनी फॉर्म को जाहिर किया था। लेकिन अब टेस्ट टीम में जगह न मिलने से फैंस को लग रहा है कि भारतीय टीम इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ गई है।

 2 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।