ब्रिजटाउन। आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज होने जा रहा है। भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे मैच शुरू होगा। टी20 वर्ल्ड कप के इस फाइनल मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होना है। ये मैच बारबडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में होना है। भारत ने 13 साल पहले कोई वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची है।
Aiden Markram gets a first look at the Kensington Oval wicket for the big final 👀🏏#T20WorldCup pic.twitter.com/THSbMtIWjC
— ICC (@ICC) June 28, 2024
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले देखें, तो दोनों ने 6 मैच खेले हैं। इनमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने इनमें से 4 और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच जीते हैं। वहीं, दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच की बात करें, तो 26 मैच में भारत ने 14 और दक्षिण अफ्रीका ने 11 में जीत हासिल की। जबकि, 1 मैच टाई रहा था। जबकि, 50 ओवर वाले वनडे मैच का आंकड़ा देखें, तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 91 मैच हुए हैं। इनमें भारत 40 मैच जीता, दक्षिण अफ्रीका ने 51 मैच जीते और 3 का नतीजा नहीं निकला। ऐसे में साफ है कि भारत का पलड़ा भारी तो है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से उसका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला कांटे की टक्कर वाला हो सकता है।
The unstoppable forces meet 🇿🇦🇮🇳
Aiden Markram 🆚 Rohit Sharma – who will lift the #T20WorldCup trophy? 🤔 pic.twitter.com/hlR4hasBIp
— ICC (@ICC) June 28, 2024
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच में मौसम की बात करें, तो मैच से काफी पहले कुछ बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही बारिश होने की संभावना 20 से 47 फीसदी है। आईसीसी ने मैच आज ही पूरा कराने के लिए 190 मिनट का अतिरिक्त समय भी रखा है। फिर भी आज बारिश से टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अगर धुल भी गया, तो कल यानी 30 जून को फिर मैच कराया जाएगा। अगर आज 10 ओवर हो जाते हैं और बारिश के कारण मैच अगले दिन जाता है, तो खेल वहीं से शुरू होगा, जहां से उसे रोका गया था।