newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SL 1st ODI, Umran Malik: उमरान मालिक की तूफानी रफ्तार, श्रीलंका के खिलाफ पहले फेंकी सबसे Fastest Delivery

IND vs SL 1st ODI, Umran Malik: गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच में उमरान मालिक ने अपनी तेज गेंदबाजी की रफ्तार दिखाई। इस मैच में उन्होंने 156 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी। खास बात ये है कि अभी तक इतनी तेज रफ्तार से किसी भी भारतीय गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय मैच बॉल नहीं फेंकी थी। उमरान ने 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंककर कीर्तिमान रच दिया है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला एकदिवसीय गुवाहाटी में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। लेकिन श्रीलंका अब ये निर्णय गलत साबित होता दिखाई दे रहा है। भारत ने पहले बेटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में श्रीलंका ने अभी तक 7 विकेट गवांकर 203 रन बनाए है। मैच अब टीम की मुट्ठी में पूरी तरह से आ गया। वहीं श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भारत के बल्लेबाज के साथ-साथ बॉलर ने अच्छी गेंदबाजी की है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने उम्दा प्रदर्शन किया है। उमरान मालिक ने श्रीलंका के तीन बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ उमरान श्रीलंका के खिलाफ अपना एक पिछला रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।

गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच में उमरान मालिक ने अपनी तेज गेंदबाजी की रफ्तार दिखाई। इस मैच में उन्होंने 156 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी। खास बात ये है कि अभी तक इतनी तेज रफ्तार से किसी भी भारतीय गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय मैच बॉल नहीं फेंकी थी। उमरान ने 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंककर कीर्तिमान रच दिया है।

इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 मैच की सीरीज में उमरान मालिक ने 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। लेकिन आज श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना पुराना रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया। बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 374 रनों का टारगेट दिया। विराट कोहली ने शानदार 113 रनों की पारी खेली। वहीं रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए।