
नई दिल्ली। आगामी भारत – पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिलेगी!, विराट कोहली पाकिस्तान के साथ होने जा रहे इस मुकाबले में कम रनों के साथ आउट हो जाएंगे!…ये बातें हम नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के फैंस कह रहे हैं। अब वो ऐसा क्यों कह रहे हैं चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल, हुआ कुछ यूं है कि स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास ने भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का इंटरव्यू लिया है। जैनब अब्बास पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर है। विराट कोहली के साथ इंटरव्यू के बाद ज़ैनब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो किंग कोहली के साथ नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ज़ैनब ने लिखा है कि हर दिन आपको विराट कोहली का इंटरव्यू लेने या फिर उनसे बात करने का चांस नहीं मिलता। इसके आगे जैनब अब्बास विराट कोहली के बोलना के अंदाज की तारीफ करते हुए कहती हैं ‘विराट कोहली क्या शानदार बोलते हैं’।
पाकिस्तानी एंकर को देख भड़के कोहली के फैंस
साल 2017 में भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच से पहले पाकिस्तानी पत्रकार ने विराट कोहली का इंटरव्यू (Interview) लिया था। इसके बाद जब मुकाबला हुआ तो भारतीय क्रिकेट टीम को हार नसीब हुई। इस मुकाबले में पाकिस्तान की झोली में जीत गई थी। अब विराट कोहली के फैंस 2017 के इंटरव्यू और उसके बाद भारतीय टीम को मिली हार को जोड़कर ये कह रहे हैं कि पहले जब मुकाबले से पहले पाकिस्तानी एंकर ने विराट कोहली का इंटरव्यू लिया था तो टीम हार गई थी। अब फिर से जब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना तो उस पाकिस्तानी एंकर ने विराट का इंटरव्यू लेकर भारतीय क्रिकेट टीम की हार पर ठप्पा लगा दिया है। विराट कोहली के फैंस का कहना है कि पाकिस्तानी एंकर को इंटरव्यू देकर विराट कोहली ने अपना बुरा वक्त शुरू कर लिया है। इतिहास खुद को फिर दोहराएगा। 2017 की तरह ही इस बार भी होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम, पाकिस्तान के खिलाफ हारेगी।
Not every day that you get to speak to/interview @imVkohli, what a fantastic orator, watch out on the @ICC channels. pic.twitter.com/tBsJSF2Drm
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) October 18, 2022
विराट कोहली का ये इंटरव्यू भटकाएगा कोहली का ध्यान
विराट कोहली के फैंस का कहना है कि Pakistan (पाकिस्तान) के साथ होने वाले मैच से पहले हुआ ये इंटरव्यू इस भारतीय दिग्गज का ध्यान भटकाएगा। फैंस इस इंटरव्यू को अपशकुन बताते हुए कह रहे हैं कि जैनब अब्बास पाकिस्तान से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने भारतीय टीम को हराने के लिए ही Virat Kohli (विराट कोहली) के साथ ये इंटरव्यू किया है।
यहां देखें ट्विटर पर आए रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, ‘लग गई पनौती बेचेरे को….अब रन नहीं बने इस्से’।
Lag gayi panauti bechare ko….ab runs nahi banne isse
— Darshan (@deekuonfire) October 18, 2022
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चलो अब तो इंडिया हर जयेगा’।
Chalo ab to India haar Jayega ?
— Goodn’t (@Ritaaaa00) October 18, 2022
एक यूजर ने 2017 वाली बात याद दिलाई और कहा, ‘ये देख के 2017 वाली चैंपियन ट्रॉफी वाली सेल्फी याद आ गई’।
Ye dekh k 2017 wali Champion Trophy wali Selfie yaad a gai ??
— MA Jabar (@majabar_37) October 18, 2022
एक यूजर ने तो पहले ही भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ये विश्व कप भी गया
Ye world cup bhi gaya
— Sandeep Choudhary/سندیپ چودھری (@sandeep04118616) October 18, 2022