नई दिल्ली। सेंचुरियन टेस्ट मैच पर भारत ने शानदार जीत हासिल कर ली है। भारत ने इस मैच को 113 रनों से दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है। इसी के साथ भारत को इस सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है। इस मैच को जीतने के बाद भारत ने एक इतिहास रच दिया है। दरअसल ये पहला मौका है जब भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन के मैदान में हराया है। इस मैच की दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 191 रनों पर पवेलियन लौट गई।
India win first Test match against South Africa by 113 runs, lead 3-match series by 1-0
(Photo: BCCI) pic.twitter.com/ZmV4tGEOxq
— ANI (@ANI) December 30, 2021
आपको बता दें कि सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीतने वाली भारत पहली एशियाई टीम बन गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला मैच जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी से शुरू होगा।
India register their first Test victory in Centurion ?
They defeat South Africa by 113 runs and go 1-0 up in the series.#WTC23 | #SAvIND | https://t.co/qi2EfKhLHp pic.twitter.com/FXMMb7UVe4
— ICC (@ICC) December 30, 2021
दोनों देश की टीमें
भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रॉसी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।