newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SA, 1st Test: सेंचुरियन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, अफ्रीका को 113 रनों से दी मात; सीरीज में 1-0 की मिली बढ़त

IND vs SA, 1st Test सेंचुरियन मैच को भारत ने जीत हासिल की है। इसी के साथ भारत को इस सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है। भारत ने इस मैच को 113 रनों से दक्षिन आफ्रीका को हरा दिया है। 

नई दिल्ली। सेंचुरियन टेस्ट मैच पर भारत ने शानदार जीत हासिल कर ली है। भारत ने इस मैच को 113 रनों से दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है। इसी के साथ भारत को इस सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई है। इस मैच को जीतने के बाद भारत ने एक इतिहास रच दिया है। दरअसल ये पहला मौका है जब भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन के मैदान में हराया है। इस मैच की दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 191 रनों पर पवेलियन लौट गई।

आपको बता दें कि सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीतने वाली भारत पहली एशियाई टीम बन गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला मैच जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी से शुरू होगा।

दोनों देश की टीमें

भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रॉसी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।