
नई दिल्ली। शुक्रवार को भारत और स्कॉटलैंड के बीच हुए मैच में भारत की शानदार जीत हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने भारत के सामने महज 85 रन बनाकर ढेर हो गई। इसका पीछे करने उतारी भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड से मिली चुनौती को मात्र 6.3 ओवर में ही पार कर लिया और शानदार तरीके से इस मैच को जीत लिया है।
India unleash the ?#T20WorldCup | #INDvSCO | https://t.co/nlqBbYrz37 pic.twitter.com/3XRPyr4n3P
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2021
भारत ने स्कॉटलैंड से मिले 86 रन के लक्ष्य को मात्र 39 गेंदों पर ही हासिल कर लिया। अंत में बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर भारत को ये शानदार जीत दिलाई है। भारत ने 8 विकेट से इस मुकाबले को जीता और नेट रन रेट के मामले में वह अफगानिस्तान से ऊपर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है अब अफगानिस्तान चौथे नंबर पर है. दोनों ही टीमों के पास 4-4 अंक हैं।
Match 37. It’s all over! India won by 8 wickets https://t.co/NnyBN9zSnW #INDvSCO #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021
भारत को मिली इस शानदार जीत के साथ ग्रुप-2 की प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है सबसे खास बात ये है कि भारत का नेट-रनरेट अब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से भी बेहतर हो गया है। अब अगर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नेट-रनरेट पर बात आएगी तो टीम इंडिया को इसका काफी फायदा हो सकता है।
A 19-ball 50 for KL rahul.
Well played KL.A destructive inning ??#IndiaVsScotland pic.twitter.com/1gGJwH9KzW
— Kavyansh (@KohliisGoat) November 5, 2021
यहां देखिये वीडियो