newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Wins Silver In Asian Games: एशियन गेम्स में 2 सिल्वर मेडल जीतकर भारत का आगाज, रोविंग और शूटिंग में हासिल किए तमगे

भारत ने इस बार एशियन गेम्स में पहले के मुकाबले ज्यादा खिलाड़ी भेजे हैं। ज्यादातर स्पर्धा में भारत के खिलाड़ियों को खेलना है। कुश्ती और शूटिंग के अलावा भारत को एथलेटिक्स और अन्य कई स्पर्धाओं में मेडल की उम्मीद है। ओपनिंग सेरेमनी के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 2 सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया।

होंगझोऊ। चीन के होंगझोऊ में हो रहे एशियन गेम्स में भारत ने सिल्वर मेडल से अपना आगाज किया है। रोविंग स्पर्धा में भारत के अरविंद सिंह और अर्जुन लाल जाट ने लाइटवेट मेंस डबल स्कल स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया। भारतीय रोविंग टीम ने 6.28.18 मिनट में फिनिश लाइन क्रॉस कर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। वहीं, भारतीय महिला टीम ने 10 मीटर एयर रायफल की टीम स्पर्धा में भी सिल्वर मेडल हासिल किया है। भारतीय शूटर रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। भारतीय शूटिंग टीम ने 1886 का कुल स्कोर किया। चीन ने इस स्पर्धा में 1896.6 का स्कोर कर गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि, मंगोलिया को 1880 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल मिला।

भारत ने इस बार एशियन गेम्स में पहले के मुकाबले ज्यादा खिलाड़ी भेजे हैं। ज्यादातर स्पर्धा में भारत के खिलाड़ियों को खेलना है। कुश्ती और शूटिंग के अलावा भारत को एथलेटिक्स और अन्य कई स्पर्धाओं में मेडल की उम्मीद है। ओपनिंग सेरेमनी के दूसरे ही दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 2 सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारतीय खिलाड़ी तमाम मेडल जीतकर देश का सीना चौड़ा कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों को कल वाराणसी के अपने दौरे में शुभकामनाएं दी थीं। मोदी ने ये भी कहा था कि जो खेलेगा, वही खिलेगा।

चीन के होंगझोऊ में हो रहे एशियन गेम्स का उद्घाटन शनिवार की शाम रंगारंग कार्यक्रम में हुआ था। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एशियन गेम्स का उद्घाटन किया था। इसमें भारतीय दल ने उत्साह से हिस्सा लिया। भारतीय दल के खिलाड़ियों के मेडल जीतने की उम्मीदें बढ़ाने के लिए भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने उनको अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग दिलाई है। एशियन गेम्स का समापन 8 अक्टूबर को होना है।