newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Wins Match Against England: दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को दी 106 रन से शिकस्त, यशस्वी, शुभमन, अश्विन और बुमराह बने जीत के नायक

India Wins Match Against England: इससे पहले भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के कारण पहली पारी में 396 रन बनाए थे। जबकि, दूसरी पारी में भारत ने शुभमन गिल के शतक के बदौलत 255 रन ठोके थे। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 बनाकर आउट हो गई थी।

विशाखापत्तनम। भारत ने इंग्लैंड के साथ विशाखापत्तनम में हो रहा मैच जीत लिया है। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 106 रन से शिकस्त दी। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। इंग्लैंड ने इससे पहले पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रन से हरा दिया था। अगला मैच अब 15 फरवरी से राजकोट में होगा। भारत ने इंग्लैंड के लिए 399 का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की टेस्ट मैच में दूसरी पारी भी लगातार विकेट गिरने से मुश्किल में रही। हालांकि, 7 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की तरफ से बेन फॉक्स और टॉम हार्टले ने अर्धशतक की साझेदारी की, लेकिन वे मैच बचाने में नाकाम साबित हुए। इस अर्धशतकीय साझेदारी के न टूटने से पहले मैच रोमांचक स्थिति में भी पहुंच गया था।

इंग्लैंड ने आज भारत के साथ दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 194 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके साथ ही भारत का मैच पर दबदबा बढ़ गया। इंग्लैंड का छठा विकेट गिरने के बाद लंच हो गया था। लंच के बाद बाकी 4 विकेट भी मेहमान टीम ने गंवा दिए और इसके साथ ही दूसरा टेस्ट मैच भारत की झोली में आ गया। चौथे दिन इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 67 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड को पहला झटका रेहान अहमद के तौर पर लगा। रेहान को अक्षर पटेल ने 23 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अश्विन ने 23 रन पर ओली पोप और 16 रन पर जो रूट को आउट कर दिया। क्राउली हालांकि टिके रहे और उन्होंने अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउली और जॉनी बेयरस्टो ने 40 रन की साझेदारी की। कुलदीप ने इस साझेदारी को तोड़ दिया।

इससे पहले भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के कारण पहली पारी में 396 रन बनाए थे। जबकि, दूसरी पारी में भारत ने शुभमन गिल के शतक के बदौलत 255 रन ठोके थे। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 बनाकर आउट हो गई थी। वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज 292 पर ही ऑल आउट हो गए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन ने अहम योगदान दिया। बुमराह ने मैच में कुल 9 विकेट लिए।