newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK Records: पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाले भारतीय गेंदबाजों ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

Indian Bowlers Record: कुल मिलाकर कहा जाए तो पाकिस्तान के साथ मिली जीत में भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्म्द शमी और हर्षल पटेल की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे युवा गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के लिहाज से एशिया कप 2022 का शानदार आगाज हो चुका है। भारतीय टीम ने अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर इस सफर की धमाकेदार शुरुआत की है। पाकिस्तान को 28 अगस्त को हुए मैच भारतीय टीम के हाथों पांच विकेट रहते हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम मात्र 147 रनों पर सिमट कर रह गई। पाकिस्तान द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को भारत ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। एक तरफ जहां भुवनेश्वर कुमार ने 4 पाकिस्तानी खिलाड़ी तो वहीं, हार्दिक पांड्या 3 बल्लेबाजों को आउट किया।

hardik pandya and rohit sharma

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

कुल मिलाकर कहा जाए तो पाकिस्तान के साथ मिली जीत में भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्म्द शमी और हर्षल पटेल की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे युवा गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। हांलाकि भुवनेश्वर कुमार के पास को अनुभव की कमी नहीं है। युवा गेंदबाजों ने पाकिस्तान के साथ मुकाबले में भुवी का साथ बखूबी निभाया। इसके चलते ही भारतीय टीम पाकिस्तान को 147 जैसे साधारण स्कोर पर रोकने में कामयाब रही।

भारतीय गेंदबाजों ने बनाया ये रिकॉर्ड

एशिया कप में शानदरा गेंदबाजी का प्रदर्शन कर पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ने वाले भारतीय गेंदबाजों ने खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस मैच में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने चार, हार्दिक पांड्या ने तीन, अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने एक विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम को ऑल आउट कर दिया। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को ऑल आउट किया हो।