newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BCCI : T20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिला मौका

T20 World Cup : रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को मौका मिला है। गौरतलब है कि आईसीसी सिर्फ 15 खिलाड़ियों का खर्चा वहन करेगी।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 8 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में होगी तो वहीं उप कप्तान रोहित शर्मा होंगे। वहीं टीम में दो विकेट कीपर भी होंगे। बता दें कि इस टीम का ऐलान मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने किया। इसको लेकर मुंबई में एक बैठक हुई थी, जिसमें भारतीय स्क्वॉड में शामिल नामों पर मुहर लगी। गौरतलब है कि टी20 विश्वकप ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से खेला जाएगा। इसका फाइनल 14 नवंबर को होगा।

BCCi

गौरतलब है कि इस टी-20 विश्वकप में भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-2 रखा गया है। वहीं ग्रुप-1 की बात करें तो उसमें मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है। बता दें कि क्वालिफाइंग राउंड से प्रत्येक ग्रुप से 2-2 टीमें इन दोनों ग्रुपों में जुड़ेंगी। भारतीय टीम अपने सुपर-12 चरण की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से 24 अक्टूबर को करेगी।

ICC T 20

ये है टीम की पूरी लिस्ट

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा(उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर) ईशान किशन(विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, और मोहम्मद शमी।

वहीं रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को मौका मिला है।

MS धोनी होंगे टीम के मेंटोर

गौरतलब है कि आईसीसी सिर्फ 15 खिलाड़ियों का खर्चा वहन करेगी, इसके अलावा जो खिलाड़ी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं उनका खर्च संबंधित क्रिकेट बोर्ड को उठाना होगा। वहीं खास बात यह होगी कि इस बार टीम इंडिया को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुख्य कोच रवि शास्त्री की मदद के लिये भारतीय टीम के मार्गदर्शक (मेंटोर) के रूप में होंगे।