newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sunil Chhetri Announced His Retirement : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

Sunil Chhetri Announced His Retirement : सुनील छेत्री ने अभी तक 150 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जो देश के लिए अब तक किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा हैं। अभी तक के अपने करियर में सुनील ने 94 गोल किए हैं। इस तरह से सबसे ज्यादा गोल के लिहाज से भी वो भारत में नंबर वन पोजीशन पर हैं वहीं दुनिया में उनका नंबर चौथा है।

नई दिल्ली। भारत की फुटबॉल टीम के कप्तान और स्टार प्लेयर सुनील छेत्री ने आज अचानक अपने संन्यास की घोषणा कर दी। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह कुवैत के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच में खेलेंगे को 6 जून को खेला जाएगा। सुनील के इस फैसले से उनके फैंस में मायूसी छा गई है। सुनील छेत्री की बदौलत आज ने सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी भारतीय फुटबॉल टीम की चर्चा होती है। सुनील अपने क्लब बेंगलुरु एफसी के लिए खेलते रहेंगे।

सुनील छेत्री ने अभी तक 150 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जो देश के लिए अब तक किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा हैं। अभी तक के अपने करियर में सुनील ने 94 गोल किए हैं। इस तरह से सबसे ज्यादा गोल के लिहाज से भी वो भारत में नंबर वन पोजीशन पर हैं वहीं दुनिया में उनका नंबर चौथा है। अपने रिटायरमेंट की घोषणा सुनील ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए की। सुनील ने लिखा, मुझे आपसे कुछ कहना है। संन्यास की घोषणा करते हुए सुनील छेत्री भावुक दिखे। इस वीडियो में उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पहले गोल से लेकर अभी तक के सफर को याद किया और कहा कि मेरा पहला मैच, मेरा पहला गोल, मेरे सफर का सबसे यादगार पल रहा।

जून 2005 को सुनील छेत्री ने भारतीय फुटबॉल टीम में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। सुनील का पहला इंटरनेशनल मैच भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ था। सुनील ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही पहला इंटरनेशनल गोल भी दागा था। सुनील छेत्री का करियर बहुत ही शानदार रहा है। सुनील को छह बार एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिल चुका है। साल 2011 में सुनील को अर्जुन अवॉर्ड और 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।