newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hockey World Cup: करोड़ों प्रशंसकों की उम्मीदों पर फिरा पानी, वर्ल्ड कप से बाहर हुई भारतीय हॉकी टीम, न्यूजीलैंड ने चखाया हार का स्वाद

Hockey World Cup: अगर न्यूजीलैंड के प्रदर्शन की बात करें, तो 28वें मिनट में सैम लेन ने पहला गोल किया था। वहीं, अगर तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो वरूण कुमार ने पेनेल्टी को गोल में तब्दील कर टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई इसका कोई फायदा नहीं मिल पाया।

नई दिल्ली। करोड़ों प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए भारतीय हॉकी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई और उसे बाहर का रास्ता न्यूजीलैंड ने हार का स्वाद चखाकर दिखाया है। जी हां…आपको बता दें कि पहले तो फुलटाइम तक स्कोर 3-3 से बराबर रहने पर मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा लेकिन बाद में पेनल्टी शूटआउट में मुकाबला बराबरी पर आ गया। वहीं भारत की तरफ से खेल रहे शमशेर सिंह के पास टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का मौका अच्छा था, लेकिन वो एक अहम गोल करने से चूक गए, जिसका नतीजा हुआ कि शूटआउट में भारत को 4-5 से हार का सामना करना पड़ गया।

उधर, अगर क्वार्टरवार भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो पहले क्वार्टर में टीम कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन दूसरे क्वार्टर में ललित उपाध्याय और सुखजीत सिंह ने गोल कर टीम में बड़ा योगदान दिया। इस तरह से टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बना ली।


वहीं, अगर न्यूजीलैंड के प्रदर्शन की बात करें, तो 28वें मिनट में सैम लेन ने पहला गोल किया था। वहीं, अगर तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो वरूण कुमार ने पेनेल्टी को गोल में तब्दील कर टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई इसका कोई फायदा नहीं मिल पाया। जिसके बाद भारत 3-1 से आगे हो गया। न्यूजीलैंड को 43वें मिनट में पेनल्टी मिला और केन रसेल ने गोल कर दिया। इसके बाद स्कोर 3-2 हो गया। सीन फिंडले ने 49वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तब्दील करके मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचाया। वहीं, भारत की तरफ से पेनेल्टी शुटआउट के दौरान कई खिलाड़ियों ने गोल करके बड़ा योगदान दिया। जिसमें हरमनप्रीत सिंह, राजकुमार पाल और सुखजीत सिंह शामिल हैं।

ind vs nz hockey

हालांकि, बाद में सेडन डेथ में हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह और शमशेर सिंह गोल करने से चूक किए जिसके बाद न्यूजीलैंड ने धनाधन गोल कर जहां जीत का ताज अपने नाम कर लिया, तो वहीं लगे हाथों भारत को हार का स्वाद भी चखा दिया। बहरहाल, अब न्यूजीलैंड का क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेल्जियम के साथ है। ऐसे में खेल प्रशंसको की निगाहें दोनों ही टीमों के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।