
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में आज भारत की हॉकी टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से एकतरफा जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत की टीम ग्रुप बी में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत का अगला मैच अब एक अगस्त को बेल्जियम की टीम के साथ होगा। भारत ने अभी तक तीन मैच खेले हैं। पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था जबकि दूसरे मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ आखिरी समय में कप्तान हरमनप्रीत के गोल की बदौलत जबर्दस्त वापसी करते हुए 1-1 से ड्रा खेला था।
भारत की तरफ से आज के मैच में दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में हरमनप्रीत के अब तक 4 गोल हो गए हैं और वह मौजूदा ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। हरमनप्रीत ने अभी तक खेले गए तीनों मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए गोल किए हैं। आज के मैच में भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए कप्तान हरमनप्रीत ने 11वें मिनट में ही आयरलैंड के गोल पोस्ट में गेंद पहुंचा दी। इसी के बाद भारत को 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला और फिर से कप्तान हरमनप्रीत ने गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया। इसी के साथ भारत 2-0 से आगे हो गया और पूरे मैच में एकतरफा जीता।
ग्रुप बी में भारत के अलावा बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड, न्यूजीलैंड और अर्जेंटीना की टीमें हैं। भारत ने 3 मैचों में 7 अंक अर्जित करते हुए पूल में टॉप पर जगह बना ली है। वहीं बेल्जियम दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं। अर्जेंटीना सिर्फ 1 अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। न्यूजीलैंड और आयरलैंड की टीमें अभी तक एक भी अंक अर्जित नहीं कर सकी हैं और दोनों टीमें क्रमश: 5वें और छठे स्थान पर हैं।