IND vs SA 5th T20: आज जीते तो इतिहास रच देंगे भारतीय शेर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म होगा सूखा

IND vs SA 5th T20: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाजों के लिए मददगार ही मानी जाती है। मैदान छोटा है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान का फैसला पहले गेंदबाजी करने का होगा, क्योंकि यहां टारगेट का पीछा करना काफी आसान होता है। दूसरी ओर स्पिन गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलने की उम्मीद है।

प्रशांत भारद्वाज Written by: June 19, 2022 12:47 pm
indian team

 

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज़ का आखिरी टी-20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज अभी 2-2 से बराबर है। आज के मुकाबले की सबसे खास बात ये है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है। जी हां, भारतीय टीम के पास वो कर दिखाने का मौका है जो आजतक नहीं हुआ। दरअसल, भारत साउथ अफ्रीका को अपने देश में आजतक कोई टी-20 सीरीज हरा नहीं पाया है।

साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार साल 2015-16 में टी-20 सीरीज खेलने भारत आई थी। 3 मैचों की ये सीरीज भारत 2-0 से हार गया था। उस सीरीज का आखिरी टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस सीरीज में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे।  इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 2019-20 में टी-20 सीरीज खेलने भारत आई। इस सीरीज में भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली थे। 3 मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई और इसमें भी एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

ऐसे में आज टीम इंडिया के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत के पास सुनहरा मौका है कि वो मैच जीतने के साथ ही इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करा लें। हालांकि, आज के मैच में मौसम टीम इंडिया की खेल बिगाड़ सकता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज बेंगलुरु में दिन भर बारिश होने की संभावना है। एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, आज शाम को बेंगलुरु का तापमान 21 डिग्री रहेगा और बारिश की आशंका 50 फीसदी से भी ज्यादा है। हवा की रफ्तार 28 किमी प्रति घंटे रहेगी।

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाजों के लिए मददगार ही मानी जाती है। मैदान छोटा है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान का फैसला पहले गेंदबाजी करने का होगा, क्योंकि यहां टारगेट का पीछा करना काफी आसान होता है। दूसरी ओर स्पिन गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलने की उम्मीद है।

अब तक दोनों टीमों के बीच 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 टीम इंडिया ने जीते हैं। वहीं साउथ अफ्रीका आठ मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमें आठ बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से पांच मुकाबलों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है जबकि भारत ने तीन मुकाबले घर में अपने नाम किए हैं।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से केवल दो में टीम को जीत मिली है और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इस मैदान पर बांग्लादेश और इंग्लैंड को हराया है तो वहीं पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हमें यहां हार का सामना करना पड़ा है। दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या जैसे टीम में वापसी कर रहे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं लिहाजा सभी की नजरें इन पर भी टिकी होंगी।